ई-वॉलेट अपनायें, तभी कैशलेस व्यवस्था बनाने में मिलेगी मदद
12 Dec, 2016 7:51 am
विज्ञापन

बदलाव. नोटबंदी के बाद से कैशलेस व्यवस्था बहाल करने में जुटी हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार रांची : ई-वॉलेट एक मोबाइल बटुआ है, जिसमें बगैर किसी तरह की नगदी (कैश) के लेन-देन किया जा सकता है. इसके लिए ग्राहक के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ई-वॉलेट एप का होना जरूरी है. देश भर में […]
विज्ञापन
बदलाव. नोटबंदी के बाद से कैशलेस व्यवस्था बहाल करने में जुटी हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार
रांची : ई-वॉलेट एक मोबाइल बटुआ है, जिसमें बगैर किसी तरह की नगदी (कैश) के लेन-देन किया जा सकता है. इसके लिए ग्राहक के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ई-वॉलेट एप का होना जरूरी है.
देश भर में ई-वॉलेट के रूप में पेटीएम, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज, चिल्लर, बड्डी समेत 20 से अधिक ई-वॉलेट एप उपयोग में लाये जा रहे हैं. ई-वॉलेट तीन तरह का होता है, क्लोज्ड, सेमी क्लोज्ड और ओपेन. क्लोज्ड और सेमी क्लोज्ड वॉलेट कंपनियों के लिए है. इसमें किसी तरह का ब्याज बैलेंस के रहने पर नहीं दिया जाता है. रीफंड का भी कोई प्रावधान ई-वॉलेट में नहीं होता है. इसलिए ग्राहकों को यह नसीहत दी जाती है कि वे शाॅपिंग, यूटिलिटी बिल का भुगतान करने के लिए ही वॉलेट का उपयोग करें.
झंझटों से मिलती है मुक्ति
ई-वॉलेट का उपयोग करनेवालों को डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड को स्वैप करने से आजादी मिलती है. पेमेंट करते समय कार्ड की जानकारी दिये जाने से भी ग्राहकों को मुक्ति मिलती है. किसी भी बड़े प्रतिष्ठान पर अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर भी नहीं देना होता है. किसी भी तरह की टिकट (रेलवे और एयरलाइंस) की खरीदारी पर सीधे एकाउंट से पैसे की कटौती तुरंत हो जाती है.
ऐसे डाउनलोड करें ई-वॉलेट
ई-वॉलेट के उपयोग के लिए किसी भी व्यक्ति को गूगल प्ले स्टोर, एप्पल अथवा विंडोज के एप स्टोर में जाकर अपने पसंदीदा एप का चयन कर, उसे डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उस एप को अपने निबंधित मोबाइल नंबर और ई-मेल से जोड़ना होगा. इसके बाद ही ई-वॉलेट मोबाइल पर सक्रिय होगा. यह वॉलेट लोगों के बचत खाते से जुड़ा होता है. इसकी वजह से किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड को निकालने का झंझट नहीं होता है. बस अपने मोबाइल पर उपलब्ध एम-पीन के जरिये किसी भी तरह के लेन-देन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
ई-वॉलेट से किसी भी तरह के बिल विपत्र का भुगतान समेत 20 हजार रुपये तक के पैसे के ट्रांसफर तक की सुविधा मिलती है. इससे डिश टीवी का भुगतान, प्रीपेड अथवा पोस्ट पेड मोबाइल का भुगतान, रेलवे अथवा एयरलाइंस की टिकट की खरीदारी, अपने नजदीकी दोस्तों के बीच पैसे का ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलती है. चंद मिनटों में ही सभी तरह का ट्रांजेक्शन मोबाइल पर कुछ नंबर दबा कर आसानी से इसके जरिये किया जा सकता है.
ये हैं देश के प्रमुख ई-वॉलेट : पेटीएम, जियो मनी, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज, चिल्लर, बड्डी, पे-जैप, ऑक्सीजन वॉलेट आदि.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










