ePaper

खाली नहीं रहे एटीएम

11 Dec, 2016 7:47 am
विज्ञापन
खाली नहीं रहे एटीएम

बैंक प्रबंधन ने दिया निर्देश 12 दिसंबर तक बैंकों के बंद रहने के कारण लोगों की दिक्कत को देखते हुए दिया गया निर्देश रांची : राजधानी में बैंकों में तीन दिनों तक लगातार अवकाश की स्थिति को देखते हुए एटीएम में पैसे की कमी नहीं होगी. सभी एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नये नोट भरे […]

विज्ञापन
बैंक प्रबंधन ने दिया निर्देश
12 दिसंबर तक बैंकों के बंद रहने के कारण लोगों की दिक्कत को देखते हुए दिया गया निर्देश
रांची : राजधानी में बैंकों में तीन दिनों तक लगातार अवकाश की स्थिति को देखते हुए एटीएम में पैसे की कमी नहीं होगी. सभी एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नये नोट भरे गये हैं. राजधानी के नगर निगम क्षेत्र में 175 से अधिक एटीएम विभिन्न बैंकों के हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी बैंक, सहकारी बैंकों के ऑफसाइट और ऑनसाइट एटीएम में दो हजार रुपये की करेंसी डाली गयी है. अब तक रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को कोई ऐसा निर्देश नहीं दिया गया है कि एटीएम में पैसे की समाप्ति पर क्या आवश्यक कार्रवाई की जाये. राजधानी के वीआइपी इलाकों के एटीएम को किसी भी हालत में ड्राइ नहीं रखने के निर्देश भी बैंक प्रबंधन की तरफ से दिया गया है.
सबसे अधिक एटीएम एसबीआइ के : राजधानी में सबसे अधिक एटीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के हैं. रांची में स्टेट बैंक के 110 से अधिक एटीएम हैं. इनमें से 70 प्रतिशत एटीएम चालू हालत में रखे गये हैं.
पंजाब नेशनल बैंक के 22, कैनरा बैंक के 15, बैंक ऑफ इंडिया के 10 से अधिक, इलाहाबाद बैंक और यूको बैंक के आधा-आधा दर्जन एटीएम में बीती रात (शुक्रवार) को ही पैसे की रीफिलिंग कर दी गयी है. इसी तरह एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के छह-छह से अधिक एटीएम हैं. इनमें से सभी एटीएम को नयी करेंसी से लोड कर दिया गया है.
एटीएम में हो रहे हिट पर नजर रख रहा है प्रबंधन : बैंक प्रबंधन यह भी देख रहा है कि किस-किस एटीएम में कितने हिट हो रहे हैं और कितने पैसे की निकासी की जा रही है. अधिकतर बैंकों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित एटीएम को चालू हालत में नहीं रखा गया है. पैसे की कमी की वजह से ऐसा किया गया है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar