35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा: चाईबासा में बजट पूर्व संगोष्ठी में बोले मुख्यमंत्री, जब-जब जरूरत पड़ेगी कानून में संशोधन होगा

चाईबासा: राज्य से गरीबी को समाप्त करना है. जनता के हित में नियमों को सरल किया जायेगा. जब-जब जरूरत पड़ेगी, कानून में संशोधन किया जायेगा. गरीबों के विकास के लिए जितने भी नियम बदलने होंगे, वे सारे नियम बदले जायेंगे. संशोधित एसपीटी-सीएनटी बिल में कहीं भी इंडस्ट्री शब्द नहीं जुड़ा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर […]

चाईबासा: राज्य से गरीबी को समाप्त करना है. जनता के हित में नियमों को सरल किया जायेगा. जब-जब जरूरत पड़ेगी, कानून में संशोधन किया जायेगा. गरीबों के विकास के लिए जितने भी नियम बदलने होंगे, वे सारे नियम बदले जायेंगे. संशोधित एसपीटी-सीएनटी बिल में कहीं भी इंडस्ट्री शब्द नहीं जुड़ा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में कही. वे बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन का विरोध कर रहे विपक्ष पर तीखा प्रहार किया.
शिबू व हेमंत ने उद्योगपतियों को जमीन दी : सीएम ने कहा कि यूपीए सरकार के समय शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन ने उद्योगपतियों को जमीन दी. मुंबई के ठेकेदारों को बालू घाट बेचे गये. झारखंड नामधारी पार्टियों ने राज्य को वोट के लिए बेचने का काम किया. अब विकास कार्य शुरू हो गया है. इस कारण विपक्षी दलों में भय है कि उनकी राजनीतिक दुकान अब बंद होने वाली है. इस छटपटाहट में विपक्ष बिना मतलब का विरोध कर रहा है. सीएम ने कहा कि पहले गैर मुआवजा देकर आदिवासी जमीन खरीदने का कानून था. इस कानून को हमने बदल दिया. अब आदिवासी की जमीन कोई नहीं ले सकता. हमारा झारखंडी आदिवासी अब खुशहाल हो जायेगा.
दो माह में पश्चिमी सिंहभूम की बंद खदानों की नीलामी : मुख्यमंत्री ने कहा पश्चिमी सिंहभूम की बंद खदानों पर कोर्ट में चल रहे मामले और शाह आयोग की रिपोर्ट का अधिकारी अध्ययन कर रहे हैं. काफी हद तक कार्य पूरा कर लिया गया है. दो माह में बंद खदानों की नीलामी की संभावना है. सीएम ने कहा कि उद्योग के लिए राज्य में जमीन की कमी नहीं है. . राज्य में रोजगार पैदा करने के लिए उद्योग लगाना होगा.
चाईबासा में खुलेगी जूता फैक्टरी , 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: मुख्यमंत्री ने कहा कि चाईबासा में जूता फैक्टरी खोलने की योजना है. इस पर कार्य किया जा रहा है. इससे दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. चाईबासा में नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की भी घोषणा की.
जनता से किया वादा पूरा किया : सीएम ने कहा कि हमारे ही दल के नेता से दुगनी की जनता नाराज थी. यहां की जनता से मैंने पानी की व्यवस्था करने का वादा किया था, जिसे हमने पूरा किया. इसके लिए योजना बना दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें