हरमू रोड से हटाया गया अतिक्रमण, हुआ विरोध
23 Nov, 2016 1:13 am
विज्ञापन
रांची: हरमू बाइपास रोड से मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण की कार्रवाई की शुरुआत तो ठीक रही. पर, जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ती गयी, वैसे-वैसे माहौल गरमाता गया. दिन के करीब 3 बजे के बाद शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय कुमार का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि […]
विज्ञापन
रांची: हरमू बाइपास रोड से मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण की कार्रवाई की शुरुआत तो ठीक रही. पर, जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ती गयी, वैसे-वैसे माहौल गरमाता गया. दिन के करीब 3 बजे के बाद शहर अंचल सीओ डॉ धनंजय कुमार का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन की ओर से नोटिस क्यों नहीं दिया गया. अगर नोटिस दिया गया है, तो उसकी रिसिविंग भी लानी चाहिए थी. बगैर नोटिस दिये अतिक्रमण हटाने चले आये हैं. हंगामे की वजह से कुछ देर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान रुका रहा.
सीओ डॉ धनंजय ने कहा कि दो माह पूर्व सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. इस दौरान सड़क पर जाम भी लगा रहा. अतिक्रमण अभियान सीओ शहर अंचल डॉ धनंजय के नेतृत्व में चलाया गया. इस अभियान में प्रशासन के साथ सुखदेव नगर व पुलिस लाइन के पदाधिकारी व जवान भी थे. प्रशासन के अनुसार हरमू बाइपास रोड को 80 फीट चौड़ा किया जाना है.
इसलिए अतिक्रमण किये गये दुकानें और घरों को तोड़ा जा रहा है. अमीन कपिल के अनुसार कहीं पर लोगों ने चार फीट तो कहीं पर पांच फीट अतिक्रमण कर रखा है. हंगामे के बाद दो स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया. छोटा-बड़ा मिला कर कुल 15 अतिक्रमण हटाये गये. डॉ धनंजय ने कहा कि अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा.
हुआ हंगामा, रोकना पड़ा अभियान
हरमू बाइपास रोड के पास श्यामा हीरो की दीवार भी तोड़ी गयी. इनका लगभग चार फीट हिस्सा तोड़ा गया. इसे तोड़ते हुए टीम आगे बढ़ गयी. थोड़ी देर बाद श्याम हीरो के राजू चौधरी मौके पर पहुंचे और सीओ शहर अंचल पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि मेरे दुकान की दीवार आपने कैसे तोड़ दी. प्रशासन की ओर से नापी कराये जाने के बाद ही हमने दीवार खड़ी की थी. आपने कैसे तोड़ दी. आपने नोटिस दिया है? बगैर नोटिस के ही आपने मेरी दुकान की दीवार गिरा दी है. श्री चौधरी ने कहा कि मेरी दुकान की दीवार गिरा दी, तो औरों का क्यों नहीं तोड़ा गया. सभी लोगों का तोड़ो. उन्होंने सीओ से कहा कि आपको कोर्ट तक ले जायेंगे. हंगामा होता देख लोगों की भीड़ लग गयी. इसके बाद लगातार हंगामा होता चला गया. हंगामे को लेकर प्रशासन ने अभियान बंद कर दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










