रांची : झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन विधेयक को लेकरराज्यपाल द्रौपदी मूर्मू को पत्र लिखा है. पत्र में हेमंत सोरेन ने इस संशोधन विधेयक पर अविंलब रोक लगाने की मांग की. हेमंत सोरेन ने पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि संशोधन विधेयक को लेकर राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. इस मामले को लेकर लोगों का सड़क से सदन तक विरोध है..
हेमंत सोरेन ने पत्र में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के बारे में सरकार के रवैये का उल्लेख करते हुए करते हुए कहा कि सरकार इन कानूनों में संशोधन को लेकर उतावली है तथा आदिवासियों और मूलवासियों को यह कह कर गुमराह कर रही है कि आदिवासी-मूलवासी का जमीन पर मालिकाना हक खत्म नहीं होगा.
हेमंत ने लिख्रा है कि सरकार का यह तर्क गलत है. उच्च न्यायलय द्वारा कई मामलों में निर्णय दिया जा चुका है कि सीएनटी एक्ट, 1908 की धारा 46, 48 और 71 (क) में जो सुरक्षा प्राप्त है, वह गैर कृषि जमीन पर लागू नहीॆं होगा. ज्ञात हो कि सीएनटी एक्ट एवं सपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर राजनीति गरमायी हुई है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.

