विधायक श्री यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व बदलना हमारी मांग है़ हम उस पर डटे है़ं सुखदेव भगत के नेतृत्व में कांग्रेस की जमीन बंजर हुई है़ समर्पित कार्यकर्ता हाथ में हाथ धरे नहीं बैठ सकते़ सुखदेव भगत के रहते मिशन 2019 पूरा नहीं हो सकता है़ झारखंड में संगठन कमजोर हुआ है़ श्री यादव ने कहा कि हमारी मुहिम सुखदेव भगत को हटाने तक जारी रहेगी. हम समान विचारधारा वाले कांग्रेसियों के साथ आलाकमान से मिलेंगे़ बैठक में दूसरे वक्ताआेें का कहना था कि प्रदेश अध्यक्ष आदिवासियों के बीच अपनी साख खो रहे है़ं.
ऐसे कई कार्यक्रम आदिवासियों के हुए, जिसमें सुखदेव भगत को नहीं बुलाया गया़ पार्टी अपने परंपरागत वोट बैंक को खो रही है़ विक्षुब्धों की बैठक में डाॅ गुलफाम मुजीबी, अजय राय, मानस सिन्हा, पूर्व विधायक हरिराम, एबी राय, उपेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, इंटक नेता प्रमोद सिंह, अजय कुमार सिंह, मो सजिद हुसैन, नरेंद्र कुमार, कामना उपाध्याय, तपेश्वर मिश्र, परवेज आलम, सतीश पॉल मुंजनी, मुनेश कुमार, भरत सिन्हा, मुंजी सिंह, उपेंद्र शर्मा, लक्ष्मी सरदार, राकेश राय, सीता सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण दूबे, ओमप्रकाश व्यास, पप्पू कुमार पासवान, अमर यादव, गंभीर सिंह सहित कई लोग शामिल हुए़ विक्षुब्धों की बैठक के बाबत प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि कहीं कोई चाय पार्टी थी, तो दिल बड़ा कर मुझे भी बुलाते़ संगठन को मजबूत करने की बात थी, तो हम भी शामिल होते़ संगठन को मजबूत करने के हर पहल में साथ है़ं श्री भगत ने कहा कि कौन किसको हटाने के लिए बैठक कर रहा है, इसकी जानकारी नहीं है़