25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर छात्रों के लिए होगी विशेष कक्षा

रांची. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अच्युतानंद ठाकुर ने जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के लिए क्वेश्चन बैंक (प्रश्न पत्र बैंक) बनाने का निर्देश दिया है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी गयी है. श्री ठाकुर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में सभी […]

रांची. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अच्युतानंद ठाकुर ने जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के लिए क्वेश्चन बैंक (प्रश्न पत्र बैंक) बनाने का निर्देश दिया है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी गयी है. श्री ठाकुर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अपना क्वेश्चन बैंक बना कर प्रत्येक सोमवार को 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विषयवार परीक्षा लें.

साथ ही सभी विद्यार्थियों का रिकार्ड रखें, ताकि यह पता चल सके कि कौन विद्यार्थी विषयों में कमजोर है. कमजोर विद्यार्थियों के लिए जनवरी 2017 में विशेष कक्षा की व्यवस्था की जायेगी. बैठक कहा गया कि सभी स्कूलों में विकास कोष की निधि से हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल की टीम गठित करे. इन टीमों के लिए अंतर स्कूल और जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी. प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया कि अक्तूबर माह का वेतन बगैर बायोमेट्रिक्स उपस्थिति के नहीं मिलेगा.

यह स्पष्ट किया गया कि जिन शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति एटेंडेंस मशीन से नहीं बनायी है, उन्हें वेतन मिलने में दिक्कतें होंगी. प्राचार्यों से बच्चों के बैंक खातों के आधार सीडिंग की स्थिति पर भी रिपोर्ट मांगी गयी. 24 घंटे के अंदर सभी प्राचार्यों से बेंच-डेस्क की कमी के संबंध में भी रिपोर्ट मांगी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें