राजभवन के पास महाधरना आज, प्रशासन अलर्ट
3 Sep, 2016 1:06 am
विज्ञापन
रांची: घर बचाव संघर्ष समिति का राजभवन के समक्ष महाधरना तीन सितंबर को है. समिति का महाधरना दखल-दिहानी के खिलाफ है. इस महाधरना में काफी लोगों के शामिल होने की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां भी की गयी हैं. छह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, ताकि विधि-व्यवस्था भंग न हो. महाधरना सुबह 10 […]
विज्ञापन
रांची: घर बचाव संघर्ष समिति का राजभवन के समक्ष महाधरना तीन सितंबर को है. समिति का महाधरना दखल-दिहानी के खिलाफ है. इस महाधरना में काफी लोगों के शामिल होने की आशंका को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां भी की गयी हैं. छह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, ताकि विधि-व्यवस्था भंग न हो.
महाधरना सुबह 10 बजे से शुरू होगा. सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आठ सेक्टर बांटे गये हैं. सभी सेक्टर में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी दंडाधिकारियों को सुबह आठ बजे तक अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. आड्रे हाउस, राजभवन के मुख्य गेट व हॉट लिप्स चौक के पास एक-एक फायर टेंडर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर क्षेत्र में सभी मोबाइल व इको मोबाइल व कांके थाना के मोबाइल वाहन व गश्ती दलों को भी लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है.
कैमरे से रखी जायेगी नजर : प्रदर्शनकारियों पर कैमरे से निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए तीन विडियोग्राफरों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो एसडीओ के निर्देशानुसार कार्य करेंगे.
एक एंबुलेंस व चिकित्सक की भी प्रतिनियुक्ति : सिविल सर्जन को राजभवन गेट नंबर-1 व हॉट लिप्स चौक में एक-एक एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दलों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त मनोज कुमार ने दिया है. एंबुलेंस में आवश्यक उपकरण व दवाईयों भी रखने को कहा गया है.
वाटर टैंकर भी होगा : नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को जाकिर हुसैन पार्क के पास वाटर टैंकर उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
यहां पर तैनात होंगे दंडाधिकारी
प्रतिनियुक्ति स्थल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी
राजभवन मुख्य गेट धनंजय कुमार
जाकिर हुसैन पार्क प्रभात भूषण सिंह
राजभवन का प छोर अमर प्रसाद
रातू रोड जज कॉलोनी विनोद प्रजापति
हॉट लिप्स चौक मनीष कुमार
राजभवन का उ-पू कोना रिंकू कुमार
मोरहाबादी से आनेवाले रास्ते अतुल कुमार
मछली घर के पास अनिल कुमार सिंह
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










