इस बाबत एक पत्र भी वित्त मंत्री को सीएम ने लिखा था. मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने लिखा है कि 16 जून 2016 को वित्त मंत्रालय को पत्र भेजा गया था. वित्त मंत्रालय ने झारखंड में एम्स की स्थापना का समर्थन किया है. इसी के अनुरूप स्वास्थ्य मंत्रालय झारखंड में एक नये एम्स की स्थापना के लिए आगे की कार्रवाई करना चाहता है.
पत्र में लिखा गया है कि 19.6.2014 और 15.1.2015 को लिखे पत्र में झारखंड सरकार ने देवघर में एम्स की स्थापना का सुझाव दिया था. संयुक्त सचिव ने आग्रह किया है कि झारखंड सरकार इसके अलावा एम्स के लिए तीन-चार वैकल्पिक साइट को भी चिह्नित कर ले. इन वैकल्पिक साइट पर केंद्रीय टीम जायेगी और तय करेगी कि कहां पर एम्स बनना है.

