7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पांच नये मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना : रघुवर दास

जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य सरकार की योजना राज्य में जल्द ही पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की है. टाटा मेन हॉस्पिटल के एक कॉलेज ऑफ नर्सिंग तथा एक शंकर नेत्रालय मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट का यहां उद्घाटन करते हुए दास ने कहा, ‘‘हम खनिज बहुल झारखंड को मेडिकल […]

जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य सरकार की योजना राज्य में जल्द ही पांच मेडिकल कॉलेज खोलने की है. टाटा मेन हॉस्पिटल के एक कॉलेज ऑफ नर्सिंग तथा एक शंकर नेत्रालय मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट का यहां उद्घाटन करते हुए दास ने कहा, ‘‘हम खनिज बहुल झारखंड को मेडिकल पर्यटन गंतव्य के रुप विकसित करना और एक चिकित्सा केंद्र बनाना चाहते हैं जो स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछड़ रहा है.”

उन्होंने केंद्र प्रायोजित तीन मेडिकल कॉलेजों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के तैयार हो जाने और दो अक्तूबर से पहले शिलान्यास किए जाने की संभावना जताते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्ध है क्योंकि इसका लक्ष्य राज्य को चिकित्सा पर्यटन के लिए गंतव्य के रुप में विकसित करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित कॉलेज पलामू, दुमका और हजारीबाग जिलों में खोले जाएंगे.

राज्य सरकार की योजना बोकारो और चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम जिला) में और दो मेडिकल कॉलेज खोलने की है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में राज्य के विभिन्न जिलों में नौ नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे. शंकर नेत्रालय मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट का आज यहां उदघाटन किया गया जो चेन्नई के बाद देश में अपनी तरह का प्रथम है. मुख्यमंत्री ने शंकर नेत्रालय हॉस्पिटल के संस्थापक और पद्म भूषण से सम्मानित डॉ एसएस बद्रीनाथ की सराहना की. दास ने डॉ ब्रदीनाथ को चेन्नई की तर्ज पर रांची में भी आई हॉस्पिटल खोलने के लिए आमंत्रित किया. दास ने उन्हें भूमि मुहैया करने का भरोसा भी दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें