गिफ्ट लेकर जमीन खरीदने पर मांगा जवाब
22 Jul, 2016 12:30 am
विज्ञापन
रांची: राज्य के कुछ आइपीएस के द्वारा गिफ्ट में मिले रुपये से जमीन खरीदने के मामले में सरकार ने संबंधित अफसरों से जवाब मांगने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है. गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर संबंधित अफसरों से पक्ष मांगने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा है कि […]
विज्ञापन
रांची: राज्य के कुछ आइपीएस के द्वारा गिफ्ट में मिले रुपये से जमीन खरीदने के मामले में सरकार ने संबंधित अफसरों से जवाब मांगने के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है.
गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज कर संबंधित अफसरों से पक्ष मांगने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा है कि संबंधित पुलिस अफसरों से इस बात की जानकारी मांगें कि जिन रिश्तेदारों से उन्होंने लाखों रुपये गिफ्ट लेकर जमीन खरीदी है, उनकी आय कितनी है. उल्लेखनीय है कि सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को हर साल अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा देना होता है. राज्य के कई आइपीएस ने इस साल दिये अपने चल-अचल संपत्ति के ब्योरे में इस बात का उल्लेख किया है कि उन्होंने अपने माता-पिता से लाखों रुपये गिफ्ट में लेकर जमीन खरीदी है.
गढ़वा के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने 25 लाख रुपये गिफ्ट लेने की बात लिखी है. इसी तरह वायरलेस एसपी चंद्रशेखर प्रसाद ने लिखा है कि उनके बच्चे की पढ़ाई के लिए उनका भाई हर माह 25-25 हजार रुपये देते हैं. चाईबासा के एसपी माइकल एस राज ने रातू में जमीन खरीदने की जानकारी एक साल बाद सरकार को दी है.
नियमानुसार भारतीय सेवा के अधिकारियों को संपत्ति खरीदने से पहले सरकार से अनुमति लेनी होती है, साथ ही खरीदने की जानकारी सरकार को देनी होती है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










