13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर का एजुकेशन फेयर-2013 चार मई से

।।अवसर-2013 के लिए स्टॉलों की बुकिंग जारी।।रांचीः झारखंड-बिहार के छात्र बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रांतों में जाते हैं. छात्रों की इस मशक्कत को दूर करने व कैरियर के बारे में गाइड करने के लिए चार व पांच मई को स्थानीय कैपिटल हिल में कैरियर फेयर-2013 लगाया जा रहा है. प्रभात खबर […]

।।अवसर-2013 के लिए स्टॉलों की बुकिंग जारी।।
रांचीः झारखंड-बिहार के छात्र बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रांतों में जाते हैं. छात्रों की इस मशक्कत को दूर करने व कैरियर के बारे में गाइड करने के लिए चार व पांच मई को स्थानीय कैपिटल हिल में कैरियर फेयर-2013 लगाया जा रहा है.

प्रभात खबर व रेडियो धूम (104.8 एफएम) द्वारा लगाये जा रहे इस फेयर में देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे हैं. इसमें कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु, मंगलोर, जयपुर, देहरादून, भुवनेश्वर, पंजाब, रांची के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. मेले के दौरान देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला लेने का मौका छात्रों को मिलेगा. विद्यार्थियों को सौ से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल कैरियर कोर्स के चयन का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसमें अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा स्तर के कैरियर प्रोग्राम के बारे में विद्यार्थी जानकारी ले सकते हैं.

साथ ही कला, वाणिज्य व विज्ञान विषयों के विद्यार्थियों के लिए ऑनस्पॉट काउंसलिंग व एडमिशन ऑफर प्रदान किया जायेगा. मेले के दौरान आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल, पारा मेडिकल, डेंटल, नर्सिग, साइकोथेरापी, बायोटेक्नोलॉजी, एविएशन, एयर होस्टेस व हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग, जर्नलिज्म, बीमा, बैंकिंग, फाइनांस, रिटेल, टेलीकॉम, ट्रेवल एंड टूरिज्म समेत कई नये कोर्स की जानकारी दी जायेगी. मेले में प्रवेश नि:शुल्क है. साथ ही विजिटर के लिए आकर्षक पुरस्कार भी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel