ePaper

Ranchi News : प्रकृति की गोद में सुकून

11 Dec, 2025 9:26 pm
विज्ञापन
Ranchi News : प्रकृति की गोद में सुकून

पिकनिक का मौसम आ गया है. लोग धीरे-धीरे नये साल के स्वागत के रंग में रंगने लगे हैं.

विज्ञापन

रांची. पिकनिक का मौसम आ गया है. लोग धीरे-धीरे नये साल के स्वागत के रंग में रंगने लगे हैं. पिकनिक और आउटिंग की योजनाएं भी बन चुकी हैं. यदि हर साल वही पुराने फॉल और डैम देखकर आप बोर हो गए हैं या इस बार कुछ नये पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं, तो रांची के आसपास स्थित ये वादियां आपके लिए बिल्कुल नयी मंजिल साबित हो सकती है. यहां आप प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिता सकते हैं. ये सभी स्थान पूरी तरह सुरक्षित हैं और रांची से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थित हैं, जहां आसानी से आना-जाना संभव है. मारा सिल्ली पर्वत : रांची के नामकुम क्षेत्र में स्थित मारा सिल्ली पर्वत एक पवित्र और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह अपने शांत वातावरण, मनोरम दृश्यों और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां महर्षि वाल्मीकि की तपस्या और प्रकट हुए शिवलिंग की मान्यता है. सावन में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. अब यह सैलानियों के लिए नया पिकनिक स्पॉट बनकर उभर रहा है. रांची से इसकी दूरी लगभग 20 किमी है. ब्लू पॉन्ड : रिंग रोड से झिरी जाने वाले रास्ते में थोड़ा अंदर स्थित यह छोटा तालाब पठारों से घिरा हुआ है. सूर्य की किरणें पड़ने पर इसका पानी नीला दिखाई देता है. इसलिए इसे ब्लू पॉन्ड कहा जाता है. यह स्थान स्टोन क्राफ्ट एरिया के रूप में जाना जाता है और यहां एक गहरी खाई भी है. तंग गलियों से होते हुए यहां पहुंचा जाता है. बाहर गाड़ी पार्क कर अंदर पैदल जाना होता है. यह रांची से लगभग 20-25 किमी की दूरी पर है. होरहाप : होरहाप एक लोकप्रिय जंगल व्यू प्वाइंट के रूप में जाना जा रहा है. यहां ट्रेकिंग के लिए पहाड़ है, जहां से प्रकृति का सुंदर दृश्य दिखाई देता है. अब यह पूरी तरह एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित हो चुका है. धीरे-धीरे यहां लोगों की संख्या बढ़ रही है और इसकी खूबसूरती सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यह स्थान रिंग रोड से लगभग 25 किमी अंदर है. छोटा सदमा, तेतरी रामपुर : पतरातू घाटी जाने के क्रम में मंदिर के पास जोड़ा पुल पड़ता है. वहीं से एक रास्ता अंदर की ओर जाता है, जो आगे बोडिया तक जाता है. अब वहां तक गाड़ियां भी जा सकती हैं. गांव के रास्ते होकर यहां पहुंचा जाता है. यहां एक छोटी नदी है, जो पर्वत और जंगल के बीच शांत वातावरण में मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती है. यह भी रांची से लगभग 30 किमी दूरी पर स्थित है. रेमटा लेक, चुकरू : चुकरू एक गांव है. भुसुर रोड से होकर चुकरू मोड़ से लगभग एक किमी अंदर जाने पर जंगलों के बीच एक खूबसूरत झील मिलती है, जिसे रेमटा लेक कहा जाता है. यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. अंदर हीं अंदर दशम फॉल का रास्ता निकलकर आगे टाटा रोड से जुड़ता है. यह स्थान रांची से करीब 30 किमी दूर और पूरी तरह सुरक्षित है. रंगरोडी धाम : टॉरियन स्कूल के पास स्थित दशमाइल से आगे यह सड़क निकलती है. कांची नदी पर नैचुरल शिवलिंग है. यह स्थल झारखंड के इतिहास से जुड़ा है. आदिवासी समाज द्वारा केदार धाम और बाबा धाम भी कहा जाता है. बारिश में शिवलिंग जलमग्न हो जाता है. नदी के किनारे होने के कारण अब पिकनिक स्पॉट के रूप में देखा जा रहा है. रांची से दूरी लगभग 30 किमी है. गेतलसूद स्थित रोज आइलैंड : अनगड़ा के पास गेतलसूद डैम के भीतर स्थित रोज आइलैंड की खूबसूरती मन मोह लेती है. रांची से लगभग 15 किमी दूर यह स्थान शाम के समय सूर्य की रोशनी में अत्यंत आकर्षक दिखाई देता है. यह गेतलसूद डैम का ही हिस्सा है और अब पिकनिक मनाने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. सुरसू वैली : जोन्हा जाने के क्रम में स्थित सूरसू वैली अपनी सर्पीली सड़कों और घाटी के दृश्य के लिए जानी जाती है. यहां भीड़भाड़ से दूर पिकनिक मनायी जा सकती है. यह रांची से लगभग 46 किमी दूरी पर है. जोन्हा बाजार के आगे स्कूल मोड़ के पास बाएं मुड़ने वाली सड़क गोला की ओर जाती है, जिसके बीच में सूरसू वैली मिलती है. लतरातू डैम : लतरातू डैम हाल के दिनों में पिकनिक के लिए सबसे पसंदीदा स्थानों में शामिल हो गया है. यह बेहद खूबसूरत स्थल है. लोदमा होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है. रास्ते में गांवों का दृश्य भी आकर्षित करता है. पिकनिक की बढ़ती लोकप्रियता के कारण यहां अब रिजॉर्ट भी खुलने लगे हैं. नये पिकनिक स्पॉट खोजने में ट्रैकर, साइक्लिस्ट और बाइकर्स का योगदान नये पिकनिक स्पॉट की खोज में शहर के ट्रैकर, साइक्लिस्ट और बाइकर्स का बड़ा योगदान है. ये लोग सुबह-शाम और हर मौसम में अपने समूह के साथ झारखंड की वादियों की खोज करते हैं और वहां पहुंचकर लोगों को इन स्थानों के बारे में जानकारी देते हैं. वे बताते हैं कि झारखंड की ये वादियां खूबसूरत हैं, जहां जाना चाहिए. कोट हम पूरे साल रांची और आसपास अपने साइक्लिस्ट व बाइकर्स समूह के साथ ट्रैक करते हैं. नये-नये स्पॉट तलाशते हैं और लोगों को उसकी जानकारी देते हैं. लोग नये साल पर इन जगहों पर आसानी से जा सकते हैं, जहां हर कोने में झारखंड की खूबसूरती दिखाई देती है. वंदना खेमका, साइक्लिस्ट, ट्रैकर, बाइकर —————————— रांची के आसपास बेहद खूबसूरत वादियां हैं. ये स्थान नये साल के लिए पिकनिक स्पॉट हो सकते हैं. जंगल, नदी और पहाड़ों के बीच शांत वातावरण मन को सुकून देता है. झारखंड के गांवों के बीच प्राकृतिक सौंदर्य का अलग ही अनुभव मिलता है. संजीब कुमार दास, साइक्लिस्ट, ट्रैकर, बाइकर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MUNNA KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By MUNNA KUMAR SINGH

MUNNA KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें