13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी के पुन: मंडल अध्यक्ष बने अनिल

भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल का चुनाव गुरुवार को हुआ.

प्रतिनिधि, खलारी.

भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल का चुनाव गुरुवार को हुआ. पार्टी ने औपचारिक घोषणा करते हुए अनिल कुमार गंझू को एक बार फिर खलारी मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है. संगठन विस्तार के तहत पार्टी ने एक नये पद को भी सृजित किया है. इसके तहत श्यामसुन्दर सिंह को मंडल प्रतिनिधि की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उल्लेखनीय है कि वे पूर्व विधायक समरीलाल के खलारी प्रखंड प्रतिनिधि के रूप में पहले भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. नयी घोषणा के बाद पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. सभी ने अनिल कुमार गंझू और श्यामसुंदर सिंह को उनके नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं. बधाई देनेवालों में जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार साहू, अरविंद सिंह, फुलेश्वर महतो, भरत रजक, शैलेंद्र शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री संजीव तिवारी, शशि प्रसाद साहू, जितेंद्र पांडेय, विकास दुबे, शत्रुंजय सिंह, रामसूरत यादव, कार्तिक पांडेय, आनंद सिंह, दिनेश प्रसाद गुप्ता, रवींद्र मुंडा, सुबोध रजक, शिव चौधरी, नेपाल सिंह, चतुर्गुण भुइयां, नागदेव सिंह, सरोजनी देवी, उदय सिंह, रवींद्र पासवान, सिनी समाड, अजीत पांडेय, भरत प्रजापति, अभिषेक कुमार चौहान, रामबली चौहान, ममता केसरी, नीरा देवी, रामेश्वर महतो, कमलेश महतो, राजू गुप्ता, दिलीप कुमार पासवान, गणेश यादव, जफरुद्दीन अंसारी, रितेश केसरी, कृष्ण चौहान, प्रदीप ठाकुर, गणेश महतो, लालबाबू सिंह, प्रेम गंझू, कार्तिक यादव, दिलीप गंझू, कुलदीप लोहार, सुरेश साहू, मनोज जायसवाल, तुलसी मुंडा, रतनलाल, भोला गंझू और रविभूषण सिंह व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

11 खलारी 05, कार्यकर्ताओं के साथ अनिल गंझू व श्यामसुंदर सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel