Glowing Skin Challenge: हम सभी की यह चाहत होती है कि हमारी जो स्किन है हमेशा ही ग्लोइंग और खूबसूरत बनी रहे. इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए अक्सर हम महंगे ट्रीटमेंट्स और मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. ये प्रोडक्ट्स हमारी मदद तो कर सकते हैं लेकिन कुछ ही समय के लिए. आज की यह आर्टिकल उन सभी के लिए काफी काम की होने वाली है जो बिना किसी प्रोडक्ट या फिर ट्रीटमेंट की मदद से अपनी स्किन को हमेशा ही ग्लोइंग और खूबसूरत बनाये रखना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी रोजमर्रा की आदतों और रूटीन में बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप एक बार अपना लेते हैं तो आपको हफ्तेभर में ही अपनी स्किन में फर्क साफ दिखने लगेगा. जब आप इन आदतों को अपनाना शुरू करते हैं तो आपको पता चलता है कि बिना पैसे खर्च किये भी किस तरह से स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बना सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
गुनगुना पानी पीकर दिन की शुरुआत
अगर आप एक नैचुरली ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन की चाहत रखते हैं तो ऐसे में आपको अपने दिन की शुरुआत गुनगुना पानी पीकर करनी चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके शरीर में मौजूद गंदगी आसानी से बाहर निकल जाते हैं. इसके अलावा गर्म पानी की वजह से आपका डाइजेशन भी बाहर निकल जाता है. जब आप कुछ ही दिन ऐसा करते हैं तो आपकी स्किन ग्लोइंग लगने लगती है.
यह भी पढ़ें: Rice Flour for Beautiful Skin: चावल के आटे से पाएं ग्लोइंग और फ्लॉलेस चेहरा, जानें इस्तेमाल करने का सबसे बेस्ट तरीका
चेहरे को सिर्फ सादे पानी से धोएं
अगर आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए साबुन या फिर फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं तो यह आदत भी आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है. इस तरह के जो प्रोडक्ट्स होते हैं वे आपकी स्किन में मौजूद नेचुरल ऑइल को निकाल देते हैं. आपके साथ ऐसा न हो और आपकी स्किन नैचुरली ग्लोइंग बनी रहे इसके लिए आपको हर सुबह अपने चेहरे को धोने के लिए सादे पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. आपकी यह आदत आपकी स्किन को लंबे समय तक फ्रेश, सॉफ्ट और बैलेंस्ड बनाये रखने में मदद करता है.
धूप से चेहरे को बचाने की करें कोशिश
अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्लॉलेस बनाये रखना चाहते हैं तो आपको जितना हो सके धूप से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए. जब आप काफी देर धूप में बैठते हैं तो आपकी स्किन में टैनिंग हो जाती है और साथ ही वह डल और रफ भी दिखने लगती है. अगर आप इस प्रॉब्लम से बचकर रहना चाहते हैं तो धूप में निकलते समय चेहरे पर दुपट्टा, छाता या फिर टोपी का इस्तेमाल जरूर करें.
डाइट में हल्का सा बदलाव
अगर आप अपनी स्किन को नैचुरली ग्लोइंग और हेल्दी बनाये रखना चाहते हैं तो आपको जितनी जल्दी हो सके अपने डाइट में बदलाव करना चाहिए. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हर दिन अपने डाइट में एक से दो फलों को शामिल करें और जितना हो सके तली-भुनी चीजों से दूरी बनाएं. आपको इस बात का ख्याल भी रखना है कि रात का खाना जितना हल्का हो उतना ही बेहतर है. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी स्किन अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग बन जाती है.
15 मिनट चेहरे की मसाज
ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पाने के लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप हर दिन कम से कम 15 मिनट चेहरे की मसाज जरूर करें. जब आप चेहरे की मसाज करते हैं तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. बता दें चेहरे की मसाज करने के लिए आपको किसी खास ऑइल की जरूरत नहीं पड़ती. सिर्फ उंगलियों से ही हल्का मसाज करना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. जब आप ऐसा करना शुरू करते हैं तो आपकी स्किन टाइट होती है और साथ ही फाइन लाइन्स और रिंकल्स का दिखना भी कम होता है.
रात को चेहरा साफ करके ही सोएं
रात के समय किया गया यह छोटा सा काम आपकी स्किन को ग्लोइंग और प्रॉब्लम फ्री बना सकता है. दिनभर धूल, पसीना और गंदगी हमारे पोर्स में जम जाती है और इसीलिए सोने से पहले यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप अपनी स्किन की सफाई जरूर करें. जब आपकी स्किन क्लीन रहती है तो वह बेहतर तरीके से रिपेयर होता है और अगली सुबह फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगती है.
यह भी पढ़ें: DIY Face Pack: बिना एक पैसा खर्च किये पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, पपीते के छिलके से घर पर ही बनाएं ये मैजिकल फेस पैक
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

