IND vs SA: मुल्लनपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली पारी में अर्शदीप सिंह द्वारा फेंकी गई सात वाइड गेंदों पर सुनील गावस्कर बेहद नाराज हो गए. यह घटना पहली पारी के 11वें ओवर में हुई और इससे हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी नाराज हो गए. मैच की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उस ओवर के दौरान अर्शदीप की गेंदबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज की जमकर आलोचना की और कहा कि आप बार-बार एक ही लाइन पर गेंदबाजी नहीं कर सकते. उस वक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर का गुस्सा देखने लायक था. Arshdeep bowled seven wides in a single over Gautam Gambhir furious video viral
गुस्से से तमतमाए हुए थे गौतम गंभीर
अर्शदीप जब वाइड गेंद फेंक रहे थे, तब कैमरा मुख्य कोच गौतम गंभीर की ओर घूमा, जो डगआउट में अपना आपा खो बैठे और सात वाइड गेंदों के कारण भारत की लय बिगड़ने पर गुस्से से हाथ-पैर पीटते हुए देखे गए. ओवर की शुरुआत तेज गेंदबाज की फुल लेंथ गेंद से हुई, जिसे क्विंटन डिकॉक ने छक्का मारकर सीधे साइटस्क्रीन पर पहुंचा दिया. दबाव में अर्शदीप अपना संयम नहीं रख पाए और उन्होंने दो वाइड गेंदें फेंकीं. फिर डिकॉक ने रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए और अर्शदीप को एक डॉट बॉल मिली.
वाइड फेंक अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया
जब लग रहा था कि अर्शदीप ने वापसी कर ली है, तभी उन्होंने लगातार चार वाइड गेंदें फेंकीं और दक्षिण अफ्रीका ने भी 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. फिर उन्होंने अपनी लाइन बरकरार रखते हुए गेंद को लेंथ पर फेंका, जिस पर डिकॉक ने पुल शॉट खेलकर एक रन लिया. चौथी गेंद अर्शदीप ने पिच से ऊपर फेंकी और एडन मार्कराम ने दो रन लिए, उसके बाद एक रन लिया. डिकॉक के खिलाफ आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने एक और वाइड गेंद फेंकी. उन्होंने छठी गेंद भी अपनी लाइन बरकरार रखते हुए फेंकी और डिकॉक ने एक रन लेकर अपना ओवर समाप्त किया. इस ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 18 रन बनाए.
भारत ने प्लेइंग XI में नहीं किया कोई बदलाव
पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारत ने दूसरे टी20 मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी टीम में कुछ बदलाव किए, जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और एनरिच नॉर्टजे की जगह रीज हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और ओटनेल बार्टमैन को शामिल किया गया. इस मैच में युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर के नाम पर दो नये स्टैंड का भी उद्घाटन किया गया. मुल्लनपुर में खेला जाने वाला यह पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी है.
ये भी पढ़ें…
रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान
रोहित-कोहली की सैलरी से 2-2 करोड़ की कटौती करेगा BCCI, शुभमन गिल को मिलेगा अप्रेजल


