प्रतिनिधि, खलारी.
ठंड बढ़ते ही खलारी प्रखंड क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. प्रखंड के सरकारी अस्पताल से लेकर सीसीएल के रिजनल अस्पताल डकरा सहित अन्य अस्पतालों में खासकर सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं. अस्पताल में जांच के बाद मरीजों को दवा उपलब्ध करायी जा रही है. परंतु कुछ मरीजों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने की सुविधाएं नहीं है. दवा की किल्लत हमेशा बनी रहती है. ज्यादातर दवा बाहर से खरीदनी पड़ रही है. खलारी प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैक्लुस्कीगंज के डॉ मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बढ़ रही ठंड के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बीपी और शूगर से पीड़ित मरीजों से अपील करते हुए कहा कि वैसे सभी लोगों को ठंड से अवश्य बचना चाहिए. उन्हे नॉनवेज से बचना चाहिए. सुबह धूप निकलने पर मॉर्निंग वॉक पर जायें. विटामिन सी और सलाद का सेवन करें. प्रत्येक एक घंटे पर एक ग्लास गर्म पानी पीयें. वहीं बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाना ज्यादा जरूरी है.आठ डिग्री पर पहुंचा पारा :
कोयलांचल में सर्दी का सितम जारी है. इन दिनों पूरे दिन ठंडी हवाएं चलने से कनकनी बढ़ गयी है. शाम होते ही लोग घर में दुबकने लगे हैं. हालांकि आसमान साफ होने के कारण सुबह से ही धूप निकल रहा है. जिसके कारण लोगों को ठंडी से थोड़ी राहत अवश्य मिल रही है. क्षेत्र के बाजारों में जल्दी सन्नाटा हो जा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.11 खलारी 01, मरीज को जांच करते डॉ मुकेश कुमार मिश्रा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

