लोहरदगा. परिवहन विभाग ने शहर में वाहन जांच अभियान चलाया और डीएबी स्कूल परिसर में स्कूल बसों, छात्राओं को लाने-ले जाने वाले ऑटो तथा बाइक से आने वाले छात्रों की सघन जांच की गई. अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गयी़ इस कार्रवाई में जिला परिवहन अधिकारी जया सांखी मुर्मू, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंध अमृतेश्वर गिरी, रोड इंजीनियर एनालिस्ट कृष्ण कुमार गुप्ता और ट्रैफिक इंचार्ज गैलन रजवार दल-बल के साथ मौजूद रहे. डीटीओ ने स्कूल प्रबंधन और बस चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. बाइक से स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनने, वैध दस्तावेज रखने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी गई. कई वाहनों की जांच की गई और जहां कमी पाई गई, वहां आवश्यक निर्देश दिये गये. डीटीओ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य स्कूल परिवहन प्रणाली को सुरक्षित बनाना और छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है. मारूति मंगल परिवार ने आठ सौ जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
कुड़ू़. प्रखंड के रोंन्हेया गांव में गुरुवार को मारूति मंगल परिवार द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरण सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वृद्ध, असहाय और जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित कर राहत प्रदान की गयी़ शिविर में 800 से अधिक ग्रामीणों को कंबल प्रदान किये गये. कार्यक्रम का संचालन बसंत टोपोवार ने किया. मौके पर मारूति मंगल परिवार के केंद्रीय अध्यक्ष विक्रम महतो, संगठन प्रमुख सुमेश कुमार महतो, हजारीबाग जिला सदस्य निरंजन गोप, पवन कुमार, बसंत टोपोवार, राजेश कुजूर, संजय कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

