रांची: स्वास्थ्य सेवाएं इतनी महंगी हो गयी हैं कि यह आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गयी है़ अस्पताल फाइव व थ्री स्टाॅर की तरह खुल रहे हैं, जहां इलाज में हाेनेवाले खर्च का मीटर तेजी से बढ़ता है़ रांची में भी बहुत से अस्पताल खुल रहे हैं, लेकिन गरीबों का अस्पताल कौन है […]
रांची: स्वास्थ्य सेवाएं इतनी महंगी हो गयी हैं कि यह आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गयी है़ अस्पताल फाइव व थ्री स्टाॅर की तरह खुल रहे हैं, जहां इलाज में हाेनेवाले खर्च का मीटर तेजी से बढ़ता है़ रांची में भी बहुत से अस्पताल खुल रहे हैं, लेकिन गरीबों का अस्पताल कौन है यह समझ में नहीं आता है़.
अस्पताल मानवता सेवा के उद्देश्य को ध्यान में रख कर खोलना चाहिए़ .इसे व्यापार का श्रोत न बनाये़ उक्त बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. वे रविवार को गुरुनानक अस्पताल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दिशारी हेल्थ प्वाइंट के मॉडर्न पैथोलॉजी सेंटर के उदघाटन के अवसर पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि गुरुनानक अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए कार्य करता है़ दूसरे अस्पतालों को यही कहना चाहूंगा कि कमाओं उतना जितना पच सके़ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ शोभा चक्रवर्ती ने कहा कि अस्पताल में मॉडर्न पैथोलाॅजी सेंटर खुल रहा है, जिससे मरीजों को लाभ मिलेगा़ मेरा यही आग्रह होगा कि सिर्फ पैसा कमाने का जरिया नहीं होना चाहिए़.
अस्पताल के अध्यक्ष चरणजीत सिंह वासु ने कहा कि अस्पताल में मॉडर्न पैथोलॉजी के लिए दिशारी को यहां लाया गया है़ अस्पताल में तीन माह के अंदर मॉडर्न डायलिसिस सेंटर खुल जायेगा़ अस्पताल प्रबंध समिति का यह प्रयास है कि शीघ्र ही अस्पताल में कैथ लैब स्थापित किया जायेगा़. एक साल के अंदर इस सेवा को शुरू करने की योजना है़ अस्पताल आठ बेड से शुरू हुआ था, जो आज विस्तार रूप लेता जा रहा है़.
सचिव प्रदीप सिंह चड्डा ने कहा कि मरीजों के सेवा ही सच्ची सेवा होती है़ . देशारी के निदेशक डॉ एसएन शर्मा ने कहा कि बंगाल में उनके अस्पताल के 10 ब्रांच है़ं .पैथोलॉजी को एनएबीएल की मान्यता है़ . अभी वह गुरुनानक अस्पताल में पैथोलाॅजी विभाग खोला है़ शीघ्र ही राज्य में अस्पताल खोलने की योजना है़ उम्मीद है कि अगले साल तक अस्पताल खुल जायेगा. गुरुनानक अस्पताल के पैथोलाॅजी में बाहर के लोग भी जांच करा सकते है़ं घर से फ्री सैंपल लाने की सुविधा होगी़ बाजार मूल्य से 30% कम दर पर जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी़.