चार ट्रांसफॉरमर भी खराब हो गये. इसमें इटकी में एक,अोरमांझी में दो व एक अन्य ट्रांसफॉरमर शामिल है. इसके अलावा कई अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुए. विभाग के वरीय अधिकारी ने कहा कि अधिकतर जगहों पर उपकरण बदल दिये गये हैं अौर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. शहरी इलाके में बीती रात व ग्रामीण इलाके में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि आंधी से हुए नुकसान से निबटने के लिए अलग से टीम बनायी गयी है.
इसके लिए अतिरिक्त श्रमिक रखे गये हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल मरम्मत का काम शुरू किया जा सके. पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफॉरमर व अन्य उपकरण रखे गये हैं, ताकि किसी भी सामान के लिए बिजली अधिक देर बंद न रहे. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने इलाकों में तार और ट्रांसफॉरमर की निगरानी करते रहें. बिजली अधिक देर बाधित न रहे इसका भी ख्याल रखा जाये.