20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैट परिणाम: बीआइटी का अभिजीत अव्वल, झारखंड से 1300 विद्यार्थी हुए थे शामिल

रांची: कैट(कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2013 का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया. बीआइटी मेसरा, रांची के छात्र अभिजीत ने 99.94 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत को झारखंड में सर्वश्रेष्ठ अंक मिले हैं. अक्तूबर से नवंबर 2013 तक हुई कैट की परीक्षा में झारखंड से लगभग 1300 विद्यार्थी शामिल […]

रांची: कैट(कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2013 का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया. बीआइटी मेसरा, रांची के छात्र अभिजीत ने 99.94 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत को झारखंड में सर्वश्रेष्ठ अंक मिले हैं. अक्तूबर से नवंबर 2013 तक हुई कैट की परीक्षा में झारखंड से लगभग 1300 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें राज्य के परीक्षार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि, अभी तक राज्य के कुल परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.

बीआइटी सिंदरी की प्रशंसा को 99.28 परसेंटाइल अंक मिले हैं. अभिजीत ने रांची स्थित कैरियर लांचर से कोचिंग की है. प्रशंसा रांची स्थित कोचिंग संस्थान बी-फैक्ट्री की छात्र रही है. वर्तमान में प्रशंसा टीसीएस में पदस्थापित है. रांची की ही स्वाति पाढ़ी को 99.15 परसेंटाइल अंक मिले हैं. इनका चयन आइआइएम अहमदाबाद के लिए हो चुका है. कैरियर लांचर के संतोष ने बताया कि संस्थान के आठ विद्यार्थियों को 90 परसेंटाइल अंक मिले हैं.

बी-फैक्ट्री के राहुल आनंद के अनुसार वकार अहमद को 98, स्वर्णिम को 96 और शीर्षक को 93 परसेंटाइल अंक मिले हैं. दीक्षा पोद्दार, सौरभ आनंद व विशेष को 92 परसेंटाइल अंक मिले हैं. वहीं बीआइटी मेसरा की रचिता महेश्वरी को 90 परसेंटाइल अंक मिले हैं.

विद्यार्थियों से बातचीत मैनेजमेंट मेरी पहली पसंद रही है : अभिजीत मिश्र

कैट में अब तक सर्वाधिक अंक लाने वाले अभिजीत मिश्र मैनेजमेंट की पढ़ाई पहली पसंद रही है. नेशनल बैंकिंग सेवा में जाने की इच्छा रखने वाले अभिजीत वर्तमान में बीआइटी मेसरा के अंतिम वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता व अपने गुरु को दिया है. अभिजीत के पिता डॉ रजनीकांत बोकारो जेनरल अस्पताल में चिकित्सक हैं.

वित्त प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर काम करने की इच्छा : प्रशंसा
कैट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रशंसा की इच्छा मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने की है. प्रशंसा ने वर्ष 2012 में बीआइटी सिंदरी से इलेक्ट्रिकल इंजीरियरिंग की है.वह वर्तमान में टीसीएस में नौकरी कर रही है. प्रशंसा के पिता प्रणव कुमार एचइसी में सीनियर डीजीएम हैं. इनकी माता कुमकुम श्रीवास्तव केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में शिक्षिका हैं. प्रशंसा की बहन एसबीआइ बैंक ऑफ बीकानेर में पीओ के पद पर पदस्थापित हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel