ePaper

प्रेमिका ने किया शादी से इनकार, प्रेमी ने दी जान

11 Apr, 2016 12:59 am
विज्ञापन
प्रेमिका ने किया शादी से इनकार, प्रेमी ने दी जान

रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग स्थित तालाब के पीछे रेलवे लाइन पर रविवार को 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. शव रेलवे पोल नं 1452 एवं 1454 के बीच में पड़ा था. जगन्नाथपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. उसके पॉकेट में […]

विज्ञापन
रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग स्थित तालाब के पीछे रेलवे लाइन पर रविवार को 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ. शव रेलवे पोल नं 1452 एवं 1454 के बीच में पड़ा था. जगन्नाथपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. उसके पॉकेट में मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गयी. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
मृतक के छोटे भाई बॉबी कुमार ने पुलिस को बताया कि मृत युवक राहुल कुमार, पिता श्याम लाल प्रसाद, ग्राम-पो धर्मपुर, जिला लातेहार का रहनेवाला है. युवक किशोरगंज रांची में रह कर पढ़ाई कर रहा था. शनिवार को अपने घरवाले को फोन पर उसने सूचना दी कि वह परीक्षा देने जा रहा है, लेकिन रविवार को पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर पता चला कि उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. शव के 200 गज दूर उसका बैग भी पड़ा हुआ था.

जानकारी के अनुसार रांची में रह कर पढ़ाई करने के दौरान राहुल कुमार एक युवती से प्रेम करने लगा. उसने युवती से शादी का वादा भी किया, लेकिन युवती दूसरी जाति की थी. इस वजह से राहुल के परिजन ने इस रिश्ते को अपनाने की बात से इनकार कर दिया. राहुल और युवती के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी युवती के परिजनों को भी थी, लेकिन युवती के परिजन भी दोनों की शादी को तैयार नहीं थे.

इस वजह से बाद में युवती ने भी राहुल से शादी करने की बात से इनकार किया. इस बीच राहुल ने कई बार युवती को फोन पर बात कर उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने राहुल से स्पष्ट कह दिया कि जब परिजन ही तैयार नहीं हैं, तब शादी कर क्या होगा. इसलिए यह बेहतर होगा कि हम दोनों एक- दूसरे को भूल जायें. इस बात से राहुल परेशान रहने लगा. राहुल ने युवती से यह भी कहा वह उसके बिना जीकर क्या करेगा. इससे अच्छा तो मर जाना ही होगा. इसके बावजूद राहुल की बात मानने के लिए उसकी प्रेमिका तैयार नहीं थी. रविवार की सुबह राहुल परीक्षा देने के नाम पर निकला और रेलवे ट्रैक पर सो गया. ट्रेन से कटने की वजह से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना को लेकर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने केस दर्ज विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar