ePaper

विद्यालय चले, चलायें अभियान शुरू, शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल से जोड़ें

7 Apr, 2016 12:58 am
विज्ञापन
विद्यालय चले, चलायें अभियान शुरू, शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल से जोड़ें

इटकी: शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल से जोड़ने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विद्यालय चले, चलायें अभियान की शुरुआत बुधवार को की गयी. प्रखंड सभागार में अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने दीप जला कर किया. शाहदेव ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक व आम लोगों के संयुक्त प्रयास […]

विज्ञापन

इटकी: शत-प्रतिशत बच्चों को स्कूल से जोड़ने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विद्यालय चले, चलायें अभियान की शुरुआत बुधवार को की गयी. प्रखंड सभागार में अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने दीप जला कर किया. शाहदेव ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक व आम लोगों के संयुक्त प्रयास से ही अभियान की सफलता संभव है.

बीइइओ राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी दी कि वर्ष 2016 में विद्यालय से बाहर 98 प्रतिशत वैसे बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का लक्ष्य है, जिनका नामांकन नहीं हाे पाया है. बीइइओ ने आठ से 30 अप्रैल तक निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसे सफल बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में उप प्रमुख उरुज अंसारी बीडीओ नीत निखिल सुरीन, सीओ राकेश प्रसाद श्रीवास्तव, बीडब्ल्यूओ कर्ण प्रसाद, राजेश्वर महतो, मुखिया मंजू देवी, नीलम सिंह, मुर्तेजा आलम, राजकुमार रजवाड़, पम्मी सिन्हा, जावेद मियां व अन्य शामिल थे.

बुढ़मू. रांची जिला में विद्यालय नहीं आनेवाले 11 हजार से अधिक बच्चों को विद्यालय तक लाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए ‘विद्यालय चले, चलायें अभियान 2016‘ का उदघाटन प्रखंड परिसर के किसान भवन में बुधवार को विधायक डॉ जीतू चरण राम ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर अभियान को सफल बनाने के संबंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों व शिक्षकों ने अपने-अपने विचार दिये. मौके पर बीडीओ शीलवंत भट्ट, उपप्रमुख जगजीवन महतो, मुखिया सीता देवी, बीइइओ रामनाथ राम, चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश कुमार, सभी विद्यालयों के शिक्षक व अन्य मौजूद थे.

बेड़ो. प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को विद्यालय चले, चलायें अभियान 2016 के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख महतो भगत व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षता बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा ने की. स्वागत भाषण बीइइओ हरेंद्र तिवारी दिया. कार्यशाला में जिप सदस्य फुलचंद तिर्की, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, सीओ मनिंद्र भगत, विकास भूषण, लाल सच्चिदानंद नाथ शाहदेव, लाल सुजीत नाथ शाहदेव, अब्दूल नासिर, दिलीप कुमार सिंह, नीना सिंह, शाहिन अख्तर, इंदु कुमारी व राजेश कुमार सहित मुखिया, पंचस एवं सभी विद्यालय के प्रधान उपस्थित थे. कार्यशाला का संचालन अनील कुमार खलखो ने किया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar