Advertisement
उद्योगपतियों से CM रघुवर दास ने कहा, उद्योग का प्रस्ताव दें, सरकार तत्काल देगी 200 एकड़ भूमि
रांची: मुंबई में आयोजित मेक इन इंडिया वीक के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नौ कंपनियों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात की़ टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री से उनके अावास बांबे हाउस में जाकर मुलाकात की. कंपनियों से झारखंड में निवेश करने की अपील की़ मुंबई के होटल सॉफ्टेल में उद्यमियों और […]
रांची: मुंबई में आयोजित मेक इन इंडिया वीक के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नौ कंपनियों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात की़ टाटा संस के चेयरमैन साइरस मिस्त्री से उनके अावास बांबे हाउस में जाकर मुलाकात की. कंपनियों से झारखंड में निवेश करने की अपील की़ मुंबई के होटल सॉफ्टेल में उद्यमियों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड में औद्योगिक माहौल तैयार हो चुका है. निवेशकों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जायेंगी. कोई कंपनी उद्योग लगाने का प्रस्ताव देती है, तो सरकार तत्काल 200 एकड़ जमीन उपलब्ध करा देगी़ उद्योग लगाने की सारी प्रक्रिया सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से एक माह में पूरी कर ली जायेगी़.
साइरस से मिले कई आश्वासन : मुख्यमंत्री मुंबई पहुंचने के बाद सबसे पहले साइरस मिस्त्री से उनके आवास पर जाकर मिले़ उनके साथ मुख्य सचिव राजीव गौबा और प्रधान सचिव संजय कुमार भी थे. साइरस मिस्त्री से उन्होंने झारखंड में औद्योगिक माहौल बनाने और विकास में सहयोग की अपील की. झारखंड में स्थापित संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, और निवेश करने व रिसर्च सेंटर खोलने का आग्रह किया. रिसर्च सेंटर खोलने और ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी निवेश करने का आग्रह किया़ साइरस मिस्त्री ने कहा कि टाटा संस झारखंड के औद्योगिक विकास में हर प्रकार का सहयोग करेगा. उन्होंने इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग करने की बात कही है. साथ ही झारखंड के नवाचारों को मौका देने की बात भी कही. उन्होंने टाटा स्टील की उत्पादन क्षमता में एक मिलियन टन की वृद्धि का भरोसा दिलाया है. फिलहाल टाटा 10 मिलियन टन स्टील का उत्पादन
कर रहा है.
कंपनियों के प्रत्येक प्रतिनिधियों से 10-10 मिनट तक बातचीत : मुंबई के होटल सॉफ्टेल में मुख्यमंत्री ने नौ कंपिनयों के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात की़ प्रत्येक से करीब 10 मिनट तक बात की़ उनसे कहा : झारखंड इज अॉफ डूइंग बिजनेस में तीसरे स्थान पर है. सरकार ने नयी औद्योगिक नीति बनायी है. उद्यमियों की सुविधा को ध्यान में रख कर कई नीतियों को सरल किया गया है़ उन्होंने कंपनियों के प्रतिनिधियों से झारखंड में बेझिझक निवेश करने की अपील की़ भरोसा दिलाया कि झारखंड में सकारात्मक बदलाव हो रहा है़ राज्य सरकार निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत तमाम जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई है, नक्सलियों पर अंकुश लगा है. नौकरशाह पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं. लैंड बैंक बनाया गया है. इस दौरान मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव यूपी सिंह, उद्योग निदेशक के रविकुमार भी मौजूद थे.
साइरस मिस्त्री से किया आग्रह
संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, और निवेश करने व रिसर्च सेंटर खोलने और ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी निवेश का आग्रह किया.
मिला आश्वासन
टाटा स्टील की उत्पादन क्षमता एक मिलियन टन बढ़ेगी, इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग करेगा टाटा ग्रुप़ झारखंड के औद्योगिक विकास में हर प्रकार का सहयोग करेगा.
इन नौ कंपनियों के प्रतिनिधियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी
विंड एनर्जी के लिए सुजलॉन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तुलसी तांती, टेक्साइटल के लिए मनधाना इंडस्ट्रीज के जेएमडी मनीष मनधाना, शिक्षा के लिए फ्यूल एजुकेशन के एमडी केतन देशपांडे, आइटी के लिए एनएसइंफोटेक एंड बीपीओ के एमडी संतोष कुमार, आइटी के लिए इनस्पाइरा लिमिटेड के एमडी प्रकाश जैन, फार्मास्यूटिकल के लिए अॉरी केयर के चेयरमैन अाशीष पांडेय, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के लिए कार्निवाल ग्रुप के एमडी श्रीकांत भस्सी, इ-गवर्नेंस के लिए वेकरांजी लिमिटेड के एमडी दिनेश नंदवाना व मेटल एंड मिनरल्स के लिए वेदांता आयरन ओर के सीइओ राजगोपालन किशोर कुमार.
मुख्यमंत्री ने दी देर रात िडनर पार्टी करीब 100 उद्याेगपति पहुंचे
सीएम ने मेक इन इंडिया वीक में आये करीब 100 उद्यमियों को मंगलवार रात डिनर पार्टी दी. इसमें झारखंड के कई अधिकारी मौजूद थे़ पार्टी में रिलायंस के परिमल नाथवाणी, टाटा मोटर्स के अजय लाल, एचइसी के अभिजीत घोष, पैन आइआइटी के हरि पदनाभमण, टाटा स्टील के टीवी नरेंद्रण, सुनील भाष्करण, अाइटी के संजीव पूरी, सीसीएल के गोपाल सिंह, हिंडाल्को के डी भट्टाचार्य, सतीश पाई,आदित्य बिड़ला ग्रुप के अधिकारी, वेदांता के टॉम एमबेंज, आइआइएम के डॉ अनिंदया सेन, मोंगिया टीएमटी के जीएस सलूजा,वीडियोकॉन के अनिरुद्ध धूत, फैशन डिजाइनर व भाजपा नेता साइना एनसी, अडाणी ग्रुप के राजेश अडाणी, एस्सार ग्रुप के अंशुमान रुइया व ओरेकल के अधिकारी समेत कई मौजूद थे.
उद्यमियों को मिलेगा वैट में छूट : मुख्यमंत्री
होटल सॉफ्टेल में उद्यमियों और पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा : अगले चार साल में महाराष्ट्र और गुजरात की तर्ज पर झारखंड विकसित राज्य बन जायेगा. एक साल में झारखंड ने विकास की राह पकड़ ली है. बिजली और सड़क के क्षेत्र में काफी काम हो रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि झारखंड में आइटी, एनर्जी, इंडस्ट्री और एग्रीकल्चर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. सरकार अलग से कृषि बजट भी ला रही है. उद्यमी यदि झारखंड आते हैं, तो उन्हें सुविधाओं के साथ वैट में भी छूट दी जायेगी. उद्योग से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे़ उन्होंने अशांति फैलानेवालों को चेतावनी भी दी. कहा : ऐसे तत्व अगर नहीं सुधरते, तो पुलिस सुधार देगी. झारखंड में गुंडई और उग्रवादी हिंसा की कोई जगह नहीं है. बिजली के क्षेत्र में झारखंड आत्मनिर्भरता की राह पर चल पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement