पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रांति का त्योहार गुरुवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने नदी-तालाब में स्नान कर उत्तरायण सूर्य को अर्घ दिया. मंदिरों में पूजा करने बाद लोगों ने चूड़ा, तिलकुट, गुड व दही का दान किया. इसके बाद घरों में चूड़ा, तिलकुट व दही का सपरिवार लुत्फ उठाया. जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर 03:13 बजे ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर गया था. पर, लोगों ने उदिया तिथि के अनुसार गुरुवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया. इस अवसर पर बच्चों ने खूब मस्ती की. बचरा चार नंबर मैदान व स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगण में जमकर पतंगबाजी की. जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के बाद भारत समेत उत्तरी गोलार्द्ध में तापमान में वृद्धि होने लगती है. जाड़े का मौसम खत्म होने लगता है. सभी शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

