सिल्ली. सिल्ली थाना क्षेत्र के झाबरी गांव के समीप सिल्ली टिकर मार्ग पर गुरुवार को मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक झाबरी निवासी विश्वनाथ महतो खेत के कुएं से दोपहर लगभग दो बजे स्नान कर घर लौट रहे थे, तभी तेज गति से सिल्ली की ओर आ रहे एक बाइक सवार ने उनको धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप घायल हो गये. ग्रामीणों एवं उनके परिजनों के सहयोग से उसे सिल्ली अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सिल्ली पुलिस ने शव को जब्त कर थाना परिसर में रखा है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा. इधर घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल छोड़ भाग निकला. पुलिस ने मोटर साइकिल (जेएच 01ईवाई 9080) को जब्त कर लिया है. मृतक के पुत्र वृकोदर महतो ने सिल्ली थाने में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

