केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले चंद्रप्रकाश चौधरी, जैना मोड़ से रामगढ़ फोर लेन हो
रांची: मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने केंद्रीय सड़क राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कुछ स्थानीय मुद्दे उठाये. श्री चौधरी ने केंद्रीय मंत्री से एनएच-23 के चास-रामगढ़ (78 किलोमीटर) सेक्शन में सड़क निर्माण में गुणात्मक सुधार लाने तथा एनएच-33 के त्रुटिपूर्ण निर्माण को ठीक करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि एनएच-33 […]
गौरतलब है कि एनएच-33 की चुटुपालू घाटी में गड़के मोड़ (ललकी घाटी) के कांकेबार व हेसागढ़ा में अक्सर दुर्घटना होती है. श्री चौधरी ने गड़के मोड़ (ललकी घाटी) के कर्व व स्पीड ब्रेकर को हटाने तथा काकेबार पटेल चौक पर वीयूपी व सर्विस रोड बनाने का आग्रह किया है. केंद्रीय मंत्री को बताया गया कि एनएच-23 के रामगढ़ सेक्शन (चोपादारू से कोठार तक) पर बिजली पोल शिफ्ट करने का काम भी अब तक शुरू नहीं हुआ है.
उधर चास से जैना मोड़ तक फोर-लेन तथा जैना मोड़ से रामगढ़ तक टू-लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव है, जबकि इस सड़क पर जैना मोड़ से वाहनों का आवागमन अधिक होने से रोज जाम की स्थिति बनी रहती है. इसलिए जैना मोड़ से रामगढ़ तक की सड़क को फोर लेन में बदलना ही अच्छा रहेगा. श्री चौधरी ने केंद्रीय मंत्री को अब तक हुई सड़क दुर्घटनाओं का ब्योरा भी दिया. श्री गडकरी ने उन्हें समुचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










