ePaper

हर साल 200 करोड़ रुपये लेवी वसूलते हैं नक्सली, उग्रवादी

24 Jan, 2016 6:02 am
विज्ञापन
हर साल 200 करोड़ रुपये लेवी वसूलते हैं नक्सली, उग्रवादी

सुरजीत सिंह रांची : झारखंड में सक्रिय भाकपा माओवादी के नक्सली समेत टीपीसी, जेजेएमपी व पीएलएफआइ के उग्रवादी सालाना करीब 200 करोड़ की लेवी वसूलते हैं. हालांकि पुलिस विभाग के पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है़ पर खुफिया रिपोर्ट में कहा जाता रहा है कि झारखंड से नक्सली व उग्रवादी सालाना 100 करोड़ रुपये (अनुमानित) […]

विज्ञापन
सुरजीत सिंह
रांची : झारखंड में सक्रिय भाकपा माओवादी के नक्सली समेत टीपीसी, जेजेएमपी व पीएलएफआइ के उग्रवादी सालाना करीब 200 करोड़ की लेवी वसूलते हैं. हालांकि पुलिस विभाग के पास ऐसा कोई आंकड़ा नहीं है़ पर खुफिया रिपोर्ट में कहा जाता रहा है कि झारखंड से नक्सली व उग्रवादी सालाना 100 करोड़ रुपये (अनुमानित) लेवी की वसूली करते हैं.
वहीं, चाईबासा में आयरन ओर के कारोबारी और टंडवा-पिपरवार में कोल ट्रांसपोर्टरों से हो रही वसूलीको जोड़ देने से यह आंकड़ा करीब 200 करोड़ का हो जाता है.
बिना लेवी कोई काम नहीं होने देते
नक्सली या उग्रवादी प्रभाववाले इलाकों में बिना लेवी लिये कोई काम नहीं होने देते़ लेवी नहीं देनेवाले ठेकेदारों के वाहनों को जला देते हैं. मजदूरों के साथ मारपीट कर काम तक रोक देते हैं. विकास योजनाओं में नक्सलियों और उग्रवादियों की ओर से प्राक्कलित राशि के हिसाब से पांच से 10 प्रतिशत लेवी की वसूली की जाती है़ जबकि टंडवा-पिपरवार में कोल ट्रांसपोर्टरों से प्रति टन 265 रुपये के हिसाब से वसूली होती है. टंडवा-पिपरवार से हर माह करीब चार लाख टन कोयले का उठाव होता है.
तथ्य
– 10 प्रतिशत लेवी की मांग को लेकर चाईबासा में 80 करोड़ की सड़क का निर्माण कार्य रोका
– टंडवा-पिपरवार में पिछले दिनों पुलिस ने लेवी की 1.69 करोड़ राशि बरामद की
– पिछले साल पुलिस ने टीपीसी के बिंदु गंझू को गिरफ्तार किया था, उसके अकाउंट में तब दो करोड़ रुपये थे
– पिछले तीन साल में पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से 1.49 करोड़ रुपये बरामद किये हैं
– लेवी नहीं देने पर पिछले साल नक्सलियों-उग्रवादियों ने करीब 30-35 करोड़ रुपये के वाहन फूंके
– पिछले तीन साल में पुलिस ने 13605 किलो विस्फोटक बरामद किये
नक्सलियों-उग्रवादियों के आर्थिक स्रोत
– विकास योजनाओं से लेवी
– कोयले के अवैध धंधे से लेवी
– लकड़ी तस्करी से लेवी
– बड़े उद्योगों से लेवी
– आयरन ओर व कोयला कारोबारियों से लेवी
विकास योजनाओं में लेवी की दर
पक्की सड़क प्राक्कलित राशि का 05-10 प्रतिशत
ब्रांच रोड निर्माण प्राक्कलित राशि का 05-10 प्रतिशत
नहर, चेकडैम, पुल आदि प्राक्कलित राशि का 05-10 प्रतिशत
अवैध कोयले का कारोबार प्रति ट्रैक्टर 200 रुपये व प्रति ट्रक 1000 रुपये
क्रशर मालिक प्रति वाहन 300 रुपये
भवन निर्माण प्राक्कलित राशि का 05 प्रतिशत
रेलवे कार्य प्राक्कलित राशि का 05 प्रतिशत
आयरन ओर, कोयला खनन समय-समय पर 05 से 10 लाख रुपये
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar