Advertisement
युवक के घर पहुंची महिला समिति की सदस्यों पर पथराव
यौन शोषण के बाद शादी से इनकार, हुआ हंगामा रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी अश्विनी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी मिलते ही महिला समिति की कई सदस्य बुधवार को दिन के लगभग तीन बजे अश्विनी के घर पहुंचीं और परिजनों […]
यौन शोषण के बाद शादी से इनकार, हुआ हंगामा
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी अश्विनी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी मिलते ही महिला समिति की कई सदस्य बुधवार को दिन के लगभग तीन बजे अश्विनी के घर पहुंचीं और परिजनों से शादी का अनुरोध किया. महिला समिति की बातों को सुनने के बाद परिजनों ने शादी की बात मानने से इनकार कर दिया. इस वजह से वहां हंगामा होने लगा.
जानकारी मिलने के बाद युवक के समर्थन में भी कई लोग आ गये और हंगामा करने लगे. हंगामा देख महिला समिति की सदस्य वहां से निकलने लगीं, तब पीछे से उन पर पथराव भी किया गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत कराया. इधर, युवती ने यौन शोषण के मामले में थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
युवती के अनुसार वह अश्विनी को पहले से जानती है. अश्विनी ने उसे एक नवंबर को अपने घर में बुलाया था और मांग में सिंदूर भर शादी की थी. कुछ दिनों तक पत्नी की तरह रखा, लेकिन बाद में औपचारिक रूप से शादी से इनकार करने लगा. इसी बीच युवती को पता चला कि अश्विन का संबंध धुर्वा डैम साइड निवासी किसी दूसरी युवती से है. वह उससे शादी करना चाहता है. इस पर हंगामा शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement