बेड़ो़: बेड़ो के जरिया गांव के समीप शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल क्रमश: (जेएचबीए-2382) व (जेएच1बीडी-3870) टकरा गयी़, जिसमें चार लोग घायल हो गये़ घायलों में झारखंड ग्रामीण बैंक मुरकुंडा (गुमला) के शाखा प्रबंधक शक्तिधर, ग्रामीण बैंक नागफेनी (गुमला) के शाखा प्रबंधक रविशंकर तिवारी के अलावा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार इटकी के गड़गांव निवासी रमेश उरांव व पंचु उरांव शामिल हैं.
रविशंकर तिवारी, रमेश उरांव व पंचु उरांव को इलाज के लिए रांची भेज दिया गया़ वहीं, शक्तिधर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो पहुंचाया गया, जहां से उन्हें भी रांची रेफर कर दिया गया़ घटना शाम करीब पांच बजे की है़