Advertisement
चलती ट्रेन में नाबालिग से फौजियों ने किया गैंग रेप
मधुपुर/देवघर : हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की मिलिट्री बोगी में सवार नाबालिग को जबरन शराब पिला कर सेना के तीन जवानाें ने उसके साथ गैंग रेप किया़ पीड़िता नौवीं की छात्रा है और कोलकाता में पदस्थापित एक्साइज विभाग के एक वरीय अधिकारी की बेटी है़ आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने एक आरोपी जवान मंजरीस त्रिपाठी […]
मधुपुर/देवघर : हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की मिलिट्री बोगी में सवार नाबालिग को जबरन शराब पिला कर सेना के तीन जवानाें ने उसके साथ गैंग रेप किया़ पीड़िता नौवीं की छात्रा है और कोलकाता में पदस्थापित एक्साइज विभाग के एक वरीय अधिकारी की बेटी है़ आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने एक आरोपी जवान मंजरीस त्रिपाठी को मधुपुर जंकशन से गिरफ्तार कर लिया़ दो अन्य जवानों की भी पहचान की जा चुकी है़ देवघर सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच की गयी़ घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़िता के माता-पिता और भाई मधुपुर पहुंचे़ घटना को लेकर भादवि की धारा 376 बी(1), 376 (2)(जी), 376 (डी), 3/4 पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़.
ट्रेन से फेंकने की धमकी दी : जानकारी के अनुसार, लड़की घर से भाग कर फेसबुक फ्रेंड से मिलने लुधियाना जा रही थी. रविवार को हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस की मिलिट्री बोगी में अनजाने में सवार हुई थी़ ट्रेन हावड़ा स्टेशन से दिन के 1.50 बजे खुली थी़ ट्रेन में मिलिट्री की दो बोगी थी. जिस बोगी में लड़की सवार हुई, उसमें तीन जवान ही थे़ .
ट्रेन खुलने के 20-25 मिनट बाद आर्मी के तीनों जवानों ने उसे पहले शराब पीने के लिए पूछा़ मना करने पर तीनों ने उसे जबरन शराब पिला दी़ कुछ देर बाद लड़की जब बाथरूम गयी, तो तीनों ने उसका पीछा किया़ इसके बाद तीनों ने बाथरूम में ही उसके साथ दुष्कर्म किया़ पीड़िता ने बताया कि उसके साथ छह बार दुष्कर्म किया गया़ इसके बाद ट्रेन से फेंक देने की धमकी दी़ घटना के बाद तीनों जवानों ने उसे एक बर्थ पर सुला दिया़.
लड़की की तलाश में ट्रेन को रोका गया मधुपुर स्टेशन पर : इधर, लड़की के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन परेशान हो गये़ बाद में उसके फेसबुक एकाउंट की जांच की, तो पाया कि लुधियाना के रोहित पुहाल नामक फ्रेंड से चैटिंग के दौरान उसने मिलने आने की बात कही थी़ लड़की ने रोहित को जानकारी दी थी कि हावड़ा से लुधियाना के लिए डेढ़ बजे ट्रेन खुलेगी़ इसके बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया़ चाइल्ड हेल्पलाइन के लोगों ने लड़की की तसवीर और ट्रेन की जानकारी सभी संबंधित रेल थाने को भेज दी़ रात करीब 8.17 बजे ट्रेन के मधुपुर पहुंचते ही जीआरपी प्रभारी अर्जुन तिवारी समेत आरपीएफ के एसआइ पी जानी व जेपी यादव के नेतृत्व में सर्च अभियान चला़ इसके लिए ट्रेन को 10 मिनट अतिरिक्त रोका गया़ सर्च के दौरान लड़की को मिलिट्री बोगी के एक बर्थ पर पाया गया़ संदेह होने पर लड़की के साथ मौजूद जवान मंजरीस त्रिपाठी को भी ट्रेन से उतारा गया़ मंजरीस त्रिपाठी यूपी के सुलतानपुर जिले के कुडवार थाना क्षेत्र का रहनेवाला है़ वह छुट्टी में हावड़ा से सुलतानपुर जा रहा था. इस बीच पीड़िता और िगरफ्तार जवान को कोलकाता ले जाया गया.
मिलिट्री बोगी की हुई फाेटोग्राफी : बाद में लड़की ने घटना की जानकारी पुलिस को दी़ इस बीच ट्रेन खुल चुकी थी़ लड़की की ओर से जानकारी दिये जाने के बाद किउल और फिर दानापुर स्टेशन पर ट्रेन को रुकवा कर मिलिट्री बोगी में सवार यात्रियों की फोटोग्राफी करायी गयी़ इसी फोटो के आधार पर लड़की और मंजरीस त्रिपाठी ने दो अन्य जवानों की शिनाख्त की़ इसके बाद सुलतानपुर में ट्रेन को रुकवा कर दोनों जवानों को पकड़ने के लिए छापामारी की गयी, पर इससे पहले दोनों फरार हो गये़ घटना की सूचना मिलने पर मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व आरपीएफ आसनसोल के एसी सी रघुवीर भी छानबीन के लिए मधुपुर जंक्शन पहुंचे.
‘‘मैं छुट्टी में हूं. वैसे जानकारी मिली है कि हावड़ा स्टेशन से हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन खुलने के बाद रास्ते में किसी लड़की के साथ रेप की घटना हुई है. हालांकि मेरे क्षेत्र की घटना नहीं है. डिटेल्स जानकारी आरपीएफ के वरीय अधिकारियों से ही मिलेगी.
असीम विक्रांत मिंज एसआरपी धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement