ओरमांझी : बिरसा जैविक उद्यान, चकला में शनिवार को काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे. दिन भर उद्यान परिसर में चहल पहल रहा. बच्चे उद्यान में करीब से जंगली जानवरों को देख उत्साहित हुए़ वहीं बच्चे व बड़े उद्यान के बाहर झूले का भी आनंद ले रहे थे़
उद्यान के निदेशक एके पात्र ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 29 दिसंबर से दो जनवरी 2016 तक उद्यान परिसर में बैटरी चालित बसें नहीं चलायी जायेंगी. इसी तरह 28 दिसंबर व नववर्ष में जनवरी माह में (बंदी के दिन) चार जनवरी , 11 जनवरी, 18 जनवरी व 25 जनवरी को पर्यटकों के लिए उद्यान खुला रहेगा. ज्ञात हो कि जैविक उद्यान प्रत्येक सोमवार को बंद रहता है.