कैसे हुई घटना : घटना के समय मौजूद निशांत के सहकर्मी बैंक मैनेजर रूपेश कुमार (योजना विभाग) ने बताया : मंगलवार रात बैंक के एक कर्मचारी का जन्मदिन था. पार्टी सिटी सेंटर स्थित आदित्या इंटरनेशनल होटल में हुई थी. पार्टी के बाद रात करीब 10.30 बजे वह निशांत के साथ होटल से बाहर निकले़ निशांक के कार (जेएच09डब्लयू-0919) में बैठने से पहले एक व्यक्ति ने उन्हें रुकवा कर कुछ बातचीत की़ इसके बाद दोनों चीरा चास के फेज दो के कपीला इंक्लेव स्थित आवास के लिए निकल गये़ आशा लता विकलांग विकास केंद्र के पास ब्रेकर के निकट कार धीमा हुई. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों की पीछे से टक्कर हो गयी़ बाइक पर पीछे बैठा युवक नीचे उतरा. उसके मुंह पर मास्क था. दूसरा युवक बाइक स्टार्ट कर बैठा हुआ था. पीछे बैठा युवक निशांत के पास आया और कहा कि आप कार ठीक से नहीं चला रहे है. अचानक ब्रेक लगाने के कारण बाइक में धक्का लग गया है.
उस युवक ने मुआवजे के रूप में पहले 200 रुपये की मांग की़ इसके बाद 100 रुपये और बाद में 50 रुपये की मांग करने लगा़ युवक खोरठा में बात कर रहा था. निशांत ने कहा उनके पास चेंज पैसे नहीं है, अगर वह किसी होटल में खाना चाहता है, तो खा ले, बिल का भुगतान कर देंगे़ इसी बात पर युवक ने अचानक पिस्तौल निकाल ली और निशांत के सिर पर गोली मार दी़ घटना के बाद दोनों युवक सेक्टर पांच के तरफ भाग गये. घटना के बाद रूपेश ने इसकी सूचना बैंक के अन्य स्टॉफ काे दी़ निशांत को बीजीएच लाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निशांत की मौत के बाद रात 11 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गयी.