प्रतिनिधि, खलारी.
डीएवी स्कूल खलारी में सीबीएसई (सीओई) पटना के तत्वावधान में ””””छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना”””” विषय पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गयी. सीबीएसई से नियुक्त संसाधक अर्चना अग्रवाल व डॉ सुमित कौर ने प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया. डीएवी खलारी सहित क्षेत्र के सीबीएसई विद्यालयों के 59 शिक्षकों ने कार्यशाला में भाग लिया. संसाधक अर्चना अग्रवाल और डॉ सुमित कौर ने विस्तार पूर्वक विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ आनेवाली व्यावहारिक समस्याओं, मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से निबटने की जानकारी दी. बताया गया कि विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता, अभिभावकों से भी हमें बच्चों की समस्याओं के बारे में जानने का प्रयास करना चाहिए. कार्यशाला में प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार वेन्यू डायरेक्टर के रूप में उपस्थित थे. कार्यशाला के अंत में विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड कंचन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.13 खलारी 01: कार्यशाला में शामिल होनेवाले लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

