मुख्य संवाददाता, रांची युवा ज्ञान समागम दो दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता जनवरी में होगा. यह आयोजन युवा आयोग की ओर से होगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के 35 विवि के विद्यार्थी शामिल होंगे. क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रत्येक विवि से दो-दो विद्यार्थी शामिल होंगे. कुल चार विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जायेगी और यह एक खुली प्रतियोगिता होगी. दर्शकों के समक्ष मंच पर संचालित किया जायेगा. युवा ज्ञान समागम के अंतर्गत आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं का संचालन संबंधित विषयों के नामचीन विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा, जिससे प्रतिभागियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण और मार्गदर्शन प्राप्त होगा. विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र के साथ-साथ नकद राशि मिलेगी. प्रथम पुरस्कार : ट्रॉफी समेत 100000 रुपये नकद द्वितीय पुरस्कार : मेडल समेत 50000 रुपये नकद तृतीय पुरस्कार : मोमेंटो समेत 25000 रुपये नकद अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र भी प्रदान की जायेगी. पात्रता और चयन प्रक्रिया : प्रतिभागियों का झारखंड राज्य में संचालित किसी विवि या उससे संबद्ध कॉलेज में नियमित नामांकन होना अनिवार्य है. आयु सीमा एक जनवरी 2026 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. प्रतिभागियों का चयन और नामांकन संबंधित विवि द्वारा पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया से किया जायेगा. चयनित छात्र-छात्राएं अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे और प्रतिभागियों से संबंधित सभी सूचनाओं की सत्यता की जिम्मेवारी भी विश्वविद्यालय की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

