14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : चला जाब रे बैतुलहम गांव…

झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन की ओर से शनिवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया.

नफरत नहीं प्रेम चुनने का संदेश, क्रिसमस कार्निवल में जुटे सभी चर्च के युवा

वर्ष 2016 से निरंतर आयोजित हो रहा है क्रिसमस कार्निवल, हर वर्ष बढ़ रहा दायरालोयला मैदान से पुरुलिया रोड-डंगराटोली चौक होते हुए सर्जना चौक तक कार्निवल यात्रा

झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन का क्रिसमस कार्निवलसालेम ग्रुप के बैंड ने लाइव क्रिसमस गीतों से युवाओं और दर्शकों को झुमाया

रांची. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन की ओर से शनिवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के विभिन्न चर्च के युवा शामिल हुए. लोयला मैदान में लाल रंग की सांता टोपी पहने युवाओं ने चला जाब रे बैतुलहम गांव यीशु जन्मा…, चरनी ऊपरे का तारा टिमटिम चमकेला…, बैतुलहम गौहार घरे…, क्रिसमस में हाय रे क्रिसमस में…, विश यू अ मेरी क्रिसमस…, शीत पानी झरे… जैसे गीतों पर जमकर नृत्य किया. लोयला मैदान में निकली कार्निवल यात्रा की अगुवाई विकर जनरल सह संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड, रांची आर्चडायसिस के यूथ डायरेक्टर फादर दीपक किंडो और फादर रवि ने की. फादर आनंद डेविड ने प्रारंभिक प्रार्थना करायी. इसके बाद कबूतर उड़ाकर और पटाखे चलाकर कार्निवल का औपचारिक शुभारंभ किया गया.

सालेम ग्रुप ने सबको झुमाया

कार्निवल यात्रा में सबसे आगे लाल और सफेद गुब्बारों से सजा एक वाहन चल रहा था, जिस पर सालेम ग्रुप का बैंड मौजूद था. इस ग्रुप ने अपने सजीव क्रिसमस गीतों से युवाओं को झूमने पर विवश कर दिया. सादरी गीतों के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी क्रिसमस गीत प्रस्तुत किए गए. वी विश यू अ मेरी क्रिसमस…, जिंगल बेल… समेत अन्य गीतों पर कार्निवल में शामिल युवा और सड़क किनारे खड़े दर्शक भी झूमते नजर आए. कार्निवल लोयला मैदान से निकलकर पुरुलिया रोड होते हुए डंगराटोली चौक पहुंचा और पुनः पुरुलिया रोड से होते हुए सर्जना चौक तक गया. सर्जना चौक पहुंचकर कार्निवल का समापन हुआ.

यीशु मसीह के जन्म पर अमीर-गरीब हुए एक

सर्जना चौक पहुंचने के बाद कार्निवल यात्रा प्रार्थना सभा में परिवर्तित हो गयी. इस अवसर पर रांची आर्चडायसिस के यूथ डायरेक्टर फादर दीपक किंडो ने क्रिसमस संदेश दिया. उन्होंने कहा कि यीशु मसीह के जन्म के अवसर पर पूरा विश्व एक हो जाता है. आकाश में तारे ने उनके जन्म का संकेत दिया, स्वर्गदूतों ने स्तुतिगान किया और धनी-गरीब, चरवाहे, यहां तक कि पशु भी चरनी के समक्ष उपस्थित थे. सभी समान रूप से यीशु के सामने खड़े थे. उन्होंने कहा कि यीशु के जन्म से हमें नफरत के स्थान पर प्रेम, घमंड के स्थान पर विनम्रता और लड़ाई-झगड़े के स्थान पर क्षमा को चुनने की सीख मिलती है.

सभी चर्च के युवा रहे शामिल

कार्निवल झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया था. इसमें रांची के सभी चर्चों के युवा शामिल हुए. आयोजन में कुलदीप तिर्की, अलबीन लकड़ा, महिमा गोल्डेन बिलुंग, अभिषेक बाड़ा, रोहित केरकेट्टा, संदीप तिर्की, समीर सांगा, सुप्रिया, अनामिका लिंडा उपस्थित थे.

वर्ष 2016 में हुई थी शुरुआत

एसोसिएशन के कुलदीप तिर्की ने बताया कि झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (जेसीवाइए) विभिन्न चर्चों के युवाओं का संगठन है. इस संगठन की ओर से पहली बार 15 दिसंबर 2016 को लोयला मैदान से अलबर्ट एक्का चौक तक क्रिसमस कार्निवल निकाली गयी थी. उस समय कार्निवल बाइक और पैदल निकाली गयी थी, जिसमें युवाओं ने शहर में क्रिसमस का संदेश दिया था. शुरुआती दौर में मात्र 50-60 युवाओं की टोली शामिल हुई थी. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सभी चर्चों के युवाओं को एक मंच पर लाकर क्रिसमस के आयोजन से जोड़ना था. इससे चर्चों के युवाओं के बीच आपसी एकता और भाईचारा मजबूत हुआ. आज यह आयोजन वृहद स्तर पर होता है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel