20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाल्मीकि नगर के लोग फ्लैट में रहेंगे

आदेश. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वाल्मीकि नगर का जायजा लिया, बोले हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसके लिए सरकार है प्रतिबद्ध रांची : किशोरगंज स्थित वाल्मीकि नगर वासियों को नया आवास देने के मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई की. वाल्मीकि नगर वासियों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री […]

आदेश. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वाल्मीकि नगर का जायजा लिया, बोले
हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसके लिए सरकार है प्रतिबद्ध
रांची : किशोरगंज स्थित वाल्मीकि नगर वासियों को नया आवास देने के मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई की. वाल्मीकि नगर वासियों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने अावास पर तुरंत नगर निगम प्रशासक प्रशांत कुमार को बुलाया.
इसके बाद वाल्मीकि नगर के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतिनिधमंडल को बताया कि यहां पर तीन-चार तल्ले का आपर्टमेंट बनाया जायेगा. इसमें 160 फ्लैट होंगे.
सभी फ्लैट में दो बैडरूम, किचन लैट्रिन-बाथरूम की सुविधा होगी. साथ ही एक सामुदायिक भवन भी बनाया जायेगा. क्षेत्र के बच्चे खेल सकें, इसके लिए पार्क बनाने का भी निर्देश दिया गया है.
यहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था भी रहेगी. निर्माण कार्य के दौरान वाल्मीकि नगर के लोग खादगढ़ा में रहेंगे. आवास के निर्माण के बाद वापस यहां लौट आयेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनी.
वाल्मीकिनगर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यहां के लोग झुग्गी झोपड़ी और गंदगी में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. राज्य के हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
सरकार का लक्ष्य है राज्य की पूरी जनता को हम बेहतर जीवन प्रदान करें. प्रतिनिधिमंडल में वाल्मीकि नगर की ओर से भगत वाल्मीकि, जुगल कागड़ा, उपेंद्र रजक, योगेन्द्र लाल, भोलानाथ रजक, जीवन राम, गोविंदा बाल्मीकि, संतोष, बलराम वाल्मीकि समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel