जानकारी के अनुसार दिन के 11 बजे गुरुदयाल लोहरा पीडीएस दुकान में चावल लेने गया. वहां पता चला कि उसका पीला कार्ड को बदल कर लाल कार्ड बना दिया गया है. उसे पहले 35 किलो अनाज मिलता था, लेकिन अब उसे महज पांच किलो अनाज दिया जा रहा था. इसकी शिकायत उसने राशन डीलर से की. इसी बात पर राशन डीलर व गुरुदयाल में बकझक हुई. इसी दौरान डीलर ने लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जब वह गिर गया, तब उसके सिर पर जोरदार प्रहार डीलर ने कर दिया, जिससे घटनास्थल पर गुरुदयाल की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
बताया जाता है कि पीडीएस दुकान का लाइसेंस महिला समिति के नाम पर है. संचालन मेढ़ो मुंडा करता है. गांव में भी इसकी दबंगता है. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस काफी देर बाद शाम करीब छह बजे गांव पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.