कोकर व्यापार संघ का ड्रॉ (फोटो सिटी फोल्डर में)रांची. कोकर व्यापार संघ द्वारा धनतेरस धमाका 2015 लक्की ड्राॅ का आयोजन किया गया. रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने ड्रॉ निकाला. इसमें बंपर पुरस्कार टिकट नंबर 2223, पहला पुरस्कार 2778, दूसरा 1368, तीसरा 1328, चौथा 2254, पांचवां 1168, छठा 2226, सातवां 1848, नौवां 2476, दसवां पुरस्कार टिकट नंबर 2239 को मिला है. सांत्वना पुरस्कार के तहत आखिरी दो नंबर 23 और 78 पर इनाम मिलेगा. बंपर पुरस्कार कोकर व्यापार संघ के सदस्य धर्मजीत सिंह को मिला है. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रतन अग्रवाल, कोकर व्यापार संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश भल्ला, सचिव तुषार विजयवर्गीय, सुभाष अग्रवाल, संरक्षक उमेश राय, मोहन गोप, गोपाल अग्रवाल, ब्रह्मदेव सिंह, गुड्डू प्रजापति, विपिन वर्मा, रमेश अग्रवाल, प्रभाकर भट्ट, बिरेन्द्र प्रसाद, प्रमोद सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, मानिक चन्द्र ठाकुर, संतोष अग्रवाल, निशिकांत चौहान, कन्हैया झा, अतुल प्रकाश, नवीन सिंह, पवन सिंघानिया, पवन सिंह, राज सिन्हा, अशोक बरनवाल, विवेक अग्रवाल, रमा शंकर अग्रवाल, सुभाष कुमार के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे.
कोकर व्यापार संघ का ड्रॉ (फोटो सिटी फोल्डर में)
कोकर व्यापार संघ का ड्रॉ (फोटो सिटी फोल्डर में)रांची. कोकर व्यापार संघ द्वारा धनतेरस धमाका 2015 लक्की ड्राॅ का आयोजन किया गया. रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने ड्रॉ निकाला. इसमें बंपर पुरस्कार टिकट नंबर 2223, पहला पुरस्कार 2778, दूसरा 1368, तीसरा 1328, चौथा 2254, पांचवां 1168, छठा 2226, सातवां 1848, नौवां 2476, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement