351 कुंवारी कन्याएं कर रहीं हैं रामायण पाठतसवीर राज कौशिक देंगे-चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा की गयी-रामचरितमानस का भी हुआ पाठ रांची. हनुमान दल सत्संग की ओर से चुटिया स्थित प्राचीन राममंदिर में नव दुर्गा पूजन आरंभ है़ चौथे दिन शुक्रवार को माता कुष्मांडा की पूजा की गयी़ दुर्गा पूजन आचार्य जनार्दन पंडित व उनके सहयोगी दीपू पांडेय द्वारा कराया जा रहा है़ पूजा में मुख्य अतिथि विकास साहू समेत 63 यजमान शामिल हुए़ यहां 351 कुंवारी कन्याओं द्वारा रामायण पाठ किया जा रहा है़ रामायण का पाठ व्यास रतन दास के नेतृत्व में हो रहा है़ पूजा सुबह 9.30 बजे आरंभ हुई, जो शाम चार बजे तक चली. शाम 7.30 बजे महाआरती हुई. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया़ पूजा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए. शाम को भागलपुर से आयीं लक्ष्मी रानी द्वारा संगीतमय रामचरितमानस की कथा पेश की गयी़ मौके पर जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की गयी़ हनुमान दल सत्संग के अध्यक्ष विजय साहू ने बताया कि 21 अक्तूबर तक पूजा होगी. अष्टमी को कुंवारी पूजा की जायेगी. रामायण पाठ का आयोजन विगत वर्ष 1970 से हो रहा है़
BREAKING NEWS
351 कुंवारी कन्याएं कर रहीं हैं रामायण पाठ
351 कुंवारी कन्याएं कर रहीं हैं रामायण पाठतसवीर राज कौशिक देंगे-चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा की गयी-रामचरितमानस का भी हुआ पाठ रांची. हनुमान दल सत्संग की ओर से चुटिया स्थित प्राचीन राममंदिर में नव दुर्गा पूजन आरंभ है़ चौथे दिन शुक्रवार को माता कुष्मांडा की पूजा की गयी़ दुर्गा पूजन आचार्य जनार्दन पंडित व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement