हैदर अली व मुसलिम गद्दी की मौत की पुष्टि, मृतकों के नाम हटाने की अनुशंसा
रांची. डोरंडा पुलिस ने मृतक राजू उर्फ हैदर अली, मुसलिम गद्दी के खिलाफ 107 की कार्रवाई बंद करने की अनुशंसा कर दी है. पुलिस ने भी सत्यापन के दौरान पाया कि दोनों की मौत हो चुकी है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती है. उल्लेखनीय है कि डोरंडा में उपद्रव फैलाने के आरोप में […]
रांची. डोरंडा पुलिस ने मृतक राजू उर्फ हैदर अली, मुसलिम गद्दी के खिलाफ 107 की कार्रवाई बंद करने की अनुशंसा कर दी है. पुलिस ने भी सत्यापन के दौरान पाया कि दोनों की मौत हो चुकी है. अब उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि डोरंडा में उपद्रव फैलाने के आरोप में पुलिस की रिपोर्ट पर एसडीओ ने 72 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया था. बाद में पुलिस को दो लोगों के मृत होने की जानकारी मिली थी. डोरंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों जांच में मृत मिले. इसलिए दोनों का नाम 107 की कार्रवाई से हटाने की अनुशंसा एसडीओ से कर दी गयी है. नाबालिग और वृद्ध के बारे अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










