13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक पात्रता परीक्षा आज

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 26 अप्रैल को होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सात जिलों के 216 परीक्षा केंद्र पर 1.89 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. कक्षा एक से पांच तक के लिए 81 हजार व कक्षा छह से आठ तक […]

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 26 अप्रैल को होगी. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी पूरी कर ली है. राज्य के सात जिलों के 216 परीक्षा केंद्र पर 1.89 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. कक्षा एक से पांच तक के लिए 81 हजार व कक्षा छह से आठ तक के लिए एक लाख आठ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, पलामू, देवघर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा का रिजल्ट 15 मई तक जारी होगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर आरक्षी बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. केंद्रों के निरीक्षण के लिए गश्ती दल का गठन किया गया है. संबंधित जिलों के उपायुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

60 फीसदी अंक लाना होगा
शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 60 फीसदी व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति व विकलांग विद्यार्थियों के लिए 52 फीसदी अंक लाना होगा.

जैक में बना नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा के दिन कक्ष सुबह 8.30 से लेकर शाम 5.30 बजे तक काम करेगी. परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 18003456523, 0651 6453342, 6453344,6453345, 6453348 पर संपर्क कर सकते हैं.

रांची में सबसे अधिक परीक्षार्थी
परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी व परीक्षा केंद्र रांची में है. सबसे अधिक 63 परीक्षा केंद्र रांची में व सबसे कम छह परीक्षा केंद्र पलामू में बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel