उसी एजेंसी को उसी दर पर सर्वे का कार्य दिया जायेगा. निगम अधिकारियों ने योजना के संबंध में बताया कि लाभुक का देश में कहीं घर नहीं है, इसका एफिडेविट उसे खुद देना हाेगा. बैठक बुधवार को निगम सभागार में मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश साह, उपनगर आयुक्त राजेश कुमार, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार सहित स्टैंडिंग कमेटी के पार्षद उपस्थित थे.
Advertisement
नगर निगम: हर गरीब को घर देने के लिए होगा सर्वे
रांची: रांची नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. इसमें राजधानी के नगर निगम क्षेत्र के सभी गरीबों को आवास देने के लिए सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. पूर्व में राजीव आवास योजना के तहत सर्वे के काम के लिए चुनी गयी एजेंसी को 20 रुपये प्रति घर के हिसाब से […]
रांची: रांची नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुधवार को हुई. इसमें राजधानी के नगर निगम क्षेत्र के सभी गरीबों को आवास देने के लिए सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. पूर्व में राजीव आवास योजना के तहत सर्वे के काम के लिए चुनी गयी एजेंसी को 20 रुपये प्रति घर के हिसाब से दिये जाते थे.
धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस
नगर निगम रांची का स्थापना दिवस समारोह इस बार धूमधाम से मनाया जायेगा. 15 सितंबर को आयोजित स्थापना दिवस पर सफाई कर्मियों को जैकेट, बूट, मास्क व ग्लव्स दिये जायेंगे. यही नहीं सफाईकर्मियों को टिफीन व पानी पीने के लिए बोतल भी दिये जायेंगे. मोरहाबादी मैदान से कर्मचारियों की रैली निकाली जायेगी. साथ ही ग्रीन रांची क्लीन रांची के तर्ज पर मैराथन दौड़ का भी आयोजन होगा.
14 सितंबर से शुरू होगी तालाबों की सफाई
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 14 सितंबर से शहर के तालाबों की सफाई कार्य का शुभारंभ बड़ा तालाब से किया जायेगा. तालाब से जलकुंभियां निकाली जायेंगी. इसके अलावा शहर के अन्य तालाबों की भी सफाई क्रमबद्ध तरीके से की जायेगी.
पार्क संचालन में निजी एजेंसी की मदद लेगा
बैठक में निगम के 15 पार्कों के रखरखाव करने संबंधी चर्चा में नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के सात पार्कों का रखरखाव नहीं हो रहा है. वहीं, मोरहाबादी स्थित रामदयाल मुंडा पार्क व मुख्यमंत्री आवास के पीछे स्थित निगम पार्क के रखरखाव की जिम्मेवारी निजी एजेंसी को सौंपी जायेगी. उन्होंने बताया कि कि पार्कों में हाइमास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि लोग रात में भी पार्क में बैठ सकें. पार्कों की देखरेख के लिए एक रेसिडेंट वेलफेयर सोसायटी बनाने का निर्णय लिया गया है. इसमें पार्क के आसपास के मोहल्ले के लोग शामिल रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement