Advertisement
इंतेजार के संबंध में जानकारी लेने झालदा गयी रेल पुलिस
रांची : विस्फोटक के साथ ट्रेन से गिरफ्तार इंतेजार अली के संबंध में जानकारी लेने रेल पुलिस की एक टीम सोमवार को झालदा गयी है. यह जानकारी रेल डीआइजी प्रिया दूबे ने दी. उन्होंने बताया कि इंतेजार अली के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. उससे कई जानकारी पुलिस को मिलेगी. रेल पुलिस ने […]
रांची : विस्फोटक के साथ ट्रेन से गिरफ्तार इंतेजार अली के संबंध में जानकारी लेने रेल पुलिस की एक टीम सोमवार को झालदा गयी है. यह जानकारी रेल डीआइजी प्रिया दूबे ने दी. उन्होंने बताया कि इंतेजार अली के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकाला जा रहा है. उससे कई जानकारी पुलिस को मिलेगी.
रेल पुलिस ने जानकारी ली की झालदा में कोई हेल्थ कैंप लगा था कि नहीं. यदि हेल्थ कैंप लगा था, तो इंतेजार अली ने उस हेल्थ कैंप में हिस्सा लिया था. रेल पुलिस की टीम हेल्थ कैंप के आयोजकों से भी पूछताछ की है. विदित है कि पूछताछ में इंतेजार अली ने बताया था कि उसे जिस दिन गिरफ्तार किया गया था, वह उस दिन हेल्थ कैंप से लौट रहा था. रिम्स के एक चिकित्सक के कहने पर वह झालदा में हेल्थ कैंप मे भाग लेने गया था. उसे उस हेल्थ कैंप के लिए 16 सौ रुपये मिलनेवाले थे.
डाॅक्टर से होगी पूछताछ: इधर, रिम्स के डॉक्टर से भी इस मामले में पूछताछ होगी. इंतजार अली ने पुलिस को बताया था कि रिम्स के एक डॉक्टर के कहने पर वह हेल्थ कैंप में भाग लेने झालदा गया था. इंतेजार ने बताया था कि हेल्थ कैंप में भाग लेने वह हमेशा झालदा जाया करता था.
मिलने के लिए परेशान रहे परिवार के लोग
इंतेजार अली के परिजन सोमवार को उससे मिलने के लिए परेशान रहे. परिजन उससे मिलने धुर्वा स्थित एसटीएफ मुख्यालय भी गये, लेकिन वहां उससे मुलाकात नहीं हो पायी. गौरतलब है कि रेल पुलिस ने इंतजार को तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया था. एसटीएफ मुख्यालय में उससे पूछताछ की जा रही थी. सोमवार को रिमांड का अंतिम दिन था. मंगलवार को उसे जेल भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement