आपको बता दें कि झारखंड में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को जीवित रहते ही श्रद्धांजलि दे दी गयी थी. राज्य के हजारीबाग के एक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में डॉ कलाम की तसवीर पर कृत्रिम माला चढा दी गयी थी. जबकि भारतीय समाज में यह परंपरा है कि कृत्रिम माला सिर्फ स्वर्गीय लोगों की प्रतिमा या तसवीर को ही पहनायी या चढाई जाती है.
यह वाकया उस दौरान का है जब पिछले दिनों विद्यालय के स्मार्ट क्लास का उदघाटन करने झारखंड की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव पहुंची थीं. बाद में मंत्री डॉ नीरा यादव ने इस संबंध में मीडिया को अपना स्पष्टीकरण दिया था.
रांची : झारखंड संस्कार दीप द्वारा कचहरी परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.