Advertisement
रिश्वत लेते जमादार का वीडियो हुआ वायरल
रांची : डोरंडा थाने के एक जमादार बलदेव सिंह को दो हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. वह बिजली बिल के एक मामले को मैनेज कराने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था. पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत लेते वक्त मोबाइल से उसका वीडियो तैयार कर लिया. […]
रांची : डोरंडा थाने के एक जमादार बलदेव सिंह को दो हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. वह बिजली बिल के एक मामले को मैनेज कराने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था. पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत लेते वक्त मोबाइल से उसका वीडियो तैयार कर लिया. यह वीडियो बुधवार की रात वाट्सएप पर वॉयरल हुआ.
वीडियो में जमादार को रिश्वत लेते देख सिटी एसपी जया राय ने कार्रवाई की और तत्काल जमादार को निलंबित कर दिया.
वीडियो में जमादार यह बोल रहा है कि हमसे जहां तक बनेगा, हम कर देंगे. जो भी समय लगेगा, वह आप देख लीजिए. इसके बाद हम आपके दरवाजे पर नहीं पहुंचेंगे.
इसके बाद जमादार ने उक्त व्यक्ति से राशि ली. जब जमादार ने पूछा. कितने रुपये है. तब उन्हें बताया गया कि दो हजार. सिटी एसपी ने बताया कि बलदेव सिंह ने डिबडीह पुल के पास किसी से रिश्वत की राशि ली थी. यह मामला बिजली विभाग से जुड़े किसी केस से संबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement