ePaper

श्योर सक्सेस सेंटर के 20 साल पूरे

15 Jul, 2015 9:06 pm
विज्ञापन
श्योर सक्सेस सेंटर के 20 साल पूरे

फोटो…अमित दास….देंगे श्योर सक्सेस सेंटर ने मनाया 20 वां वार्षिकोत्सवरांची. बैंक, एसएससी, रेलवे के अलावा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करानेवाली संस्था श्योर सक्सेस सेंटर ने बुधवार को अपने 20 साल पूरे किये. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जैक अध्यक्ष आनंद भूषण और विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की […]

विज्ञापन

फोटो…अमित दास….देंगे श्योर सक्सेस सेंटर ने मनाया 20 वां वार्षिकोत्सवरांची. बैंक, एसएससी, रेलवे के अलावा अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करानेवाली संस्था श्योर सक्सेस सेंटर ने बुधवार को अपने 20 साल पूरे किये. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जैक अध्यक्ष आनंद भूषण और विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर जैक अध्यक्ष ने कहा कि जब झारखंड का निर्माण नहीं हुआ था, तब से यह संस्थान बच्चों का मार्गदर्शन कर रहा है. उन्होंने बच्चों से कहा कि स्वयं पर विजय प्राप्त कर लक्ष्य की प्राप्ति में लग जायें. विशिष्ट अतिथि महुआ माजी ने कहा कि बच्चों को नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए भविष्य का निर्माण करना चाहिए. संस्थान के निदेशक सुनील जायसवाल ने प्रतियोगियों को अनुशासित और दृढ़ निश्चयपूर्वक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का परामर्श दिया. उन्होंने कहा कि निरंतर और आत्मविश्वास पूर्वक प्रतियोगियों को बेहतर परामर्श उपलब्ध कराने का प्रयास करते रहेंेगे. मौके पर संस्थान के निदेशक द्वारा 50 से अधिक सफल उम्मीदवारों को सम्मानित किया गया. छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित पुस्तक तथा भारतीय संविधान से संबंधित कोर्स मेटेरियल उपलब्ध कराया गया. महुआ माजी ने संस्थान के प्रांगण में बने नये भवन का उदघाटन किया. कार्यक्रम में नृत्यालय डांस अकादमी के विद्यार्थियों ने मनोरम नृत्य की प्रस्तुति दी. मौके पर संस्थान के शिक्षक राजीव भारती सिंह, रवींद्र कर्ण, रजनीश कुमार, एन झा, संदीप सिंह,विशाल आनंद, पवन सिंह, विकास सिन्हा, विजय सिंह, दिलीप, आशिष, शशिकांत, शशि मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar