जबरन दुकान खाली कराने का प्रयास, हंगामा
फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता,रांची अपर बाजार के कार्ट सराय रोड (बकरी बाजार के समीप) स्थित द्वारकादास, मंगलचंद दुकान को खाली कराने के लिए हरगोविंद सिंह, अमरजीत सिंह गिरधर,अनूप गिरधर, किशन गिरधर, राकेश गिरधर व अन्य लोग आये और दुकान के संचालक राकेश झुनझुनवाला के साथ हाथापाई की. मारपीट की सूचना पर अपर बाजार के कई […]
फोटो राज वर्मा कीसंवाददाता,रांची अपर बाजार के कार्ट सराय रोड (बकरी बाजार के समीप) स्थित द्वारकादास, मंगलचंद दुकान को खाली कराने के लिए हरगोविंद सिंह, अमरजीत सिंह गिरधर,अनूप गिरधर, किशन गिरधर, राकेश गिरधर व अन्य लोग आये और दुकान के संचालक राकेश झुनझुनवाला के साथ हाथापाई की. मारपीट की सूचना पर अपर बाजार के कई दुकानदार वहां जमा हो गये और दुकान खाली कराने का विरोध किया. दुकान खाली कराने की सूचना पर वहां पहुंचे राकेश झुनझुनवालाऔर उनके संबंधी अर्जुन जालान व पवन झुनझुनवाला के साथ भी हाथापाई की. जब दुकानदारों ने विरोध किया तो दुकान खाली कराने आये लोगों के साथ आये नाजिर ने कोर्ट नोटिस दिखाया. इस संबंध राकेश झुनझुनवाला और अर्जुन जालान ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पवन झुनझुनवाला ने सिटी एसपी को लिखित शिकायत की है. राकेश झुनझुनवाला ने बताया कि वह 70-80 वर्षों से उनके परिवार के लोग अपर बाजार में दुकान चला रहे हैं. पहले यह दुकान कोलकाता के एक व्यक्ति का था. बाद में उन्होंने हरगोविंद सिंह को दुकान बेच दी. उसके बाद हरगोविंद सिंह, राकेश झुनझुनवाला से दुकान का भाड़ा लेने लगे. उनके पास भाड़ा की रसीद भी है. पहले वहां राकेश झुनझुनवाला की दो दुकान था, लेकिन हरगोविंद सिंह ने एक दुकान उनसे ले लिया था और अब दूसरी दुकान भी जबरन लेना चाह रहे हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










