गला, पैर और कलाई तेज हथियार से रेता
रांची/ओरमांझी : बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के होंबई (केदल) गांव निवासी फौजी महेंद्र महतो अपनी पत्नी की हत्या कर उसे संदूक में बंद कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह गायब हो गया. घटना शुक्रवार देर रात की है. शीला देवी के पुत्र शिवम कुमार को घटना की जानकारी तब मिली, जब शनिवार की सुबह वह उठा और अपनी मां को खोजने लगा. शीला देवी के नहीं मिलने पर उसने अपने अन्य परिजनों को मामले की जानकारी दी. यह भी बताया कि घर के अंदर जहां-तहां खून के धब्बे मिले हैं. शक के आधार पर जब कमरे में रखे एक संदूक को खोल कर देखा गया, तो संदूक के अंदर शीला का शव मिला.
शीला का गला, पैर और कलाई तेज धारदार हथियार से रेत दिये गये थे. कुछ दूसरे स्थानों पर भी हथियार से हमला करने के निशान हैं. शीला देवी के परिजनों को आशंका है कि महेंद्र महतो ने ही शीला की हत्या की है. परिजनों से घटना की जानकारी मिलते ही मेसरा ओपी प्रभारी आनंद कुमार केदल गांव पहुंचे. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों और परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को उठाने नहीं दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी विकास श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी केदल गांव पहुंचे. परिजनों को समझा-बुझा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित लोगों ने पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने की अनुमति दी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया. लेकिन इससे भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.
छुट्टी पर आया था महेंद्र महतो
पुलिस के अनुसार महेंद्र महतो मनाली में पदस्थापित है. वह हाल में छुट्टी पर घर आया हुआ था. शुक्रवार को उसे वापस जाना था. परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले भी उसने शीला को स्कूटी पर से धक्का देकर गिरा दिया था. परिजनों ने बताया कि महेंद्र मनाली जाने के लिए हमेशा बड़काकाना से ट्रेन पकड़ता था, लेकिन इस बार उसने रांची रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी एक्सप्रेस का टिकट कटवाया था. शीला देवी स्कूटी से अपने पति को छोड़ने के लिए स्टेशन भी गयी थी. वापस घर आने के बाद वह अपने दोनों बच्चों को खाना खिलाने के बाद सो गयी. दोनों बच्चों का कहना है कि हत्या किसने की, यह हम नहीं देख सके.
पुलिस को शीला देवी की हत्या में महेंद्र की भूमिका पर संदेह है. अभी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. परिजनों को मामले को लेकर लिखित शिकायत देने को कहा गया है. महेंद्र के मोबाइल का लास्ट लोकेशन बड़काकाना मिला है. इस बात की संभावना है कि रांची स्टेशन से ट्रेन में बैठने के बाद वह बड़काकान में उतर गया होगा. इसके बाद वहां से वापस घर पहुंच कर इस घटना को कुछ लोगों के साथ मिल कर अंजाम दिया हो.
आनंद कुमार (ओपी प्रभारी, मेसरा)
शीला ने की थी दूसरी शादी
स्थानीय लोगों के अनुसार शीला की पहली शादी महेंद्र महतो के बड़े भाई शिव कुमार के साथ हुई थी, लेकिन शादी के छह माह बाद ही शिव कुमार महतो की मौत हो गयी. जिसके बाद शीला की दूसरी शादी महेंद्र महतो के साथ हुई थी.
पति का चारों मोबाइल नंबर बंद
मिली जानकारी के अनुसार फौजी महेंद्र महतो के पास चार मोबाइल नंबर हैं. महेंद्र महतो का लास्ट लोकेशन रामगढ़ का मिला है. इसके बाद उसके चारों मोबाइल बंद हैं.