जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सहमति प्रदान कीवरीय संवाददाता, रांची जल संसाधन सह पीएचइडी मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने पलामू जिला में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, अभियंत्रण महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान कर दी है. पलामू में 4103 एकड़ भूमि पर नीलांबर-पीतांबर विवि, 2401 एकड़ पर अभियंत्रण महाविद्यालय,1053 एकड़ भूमि पर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान और आठ एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है. सभी शिक्षण संस्थानों का निर्माण जल संसाधन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि पर प्रस्तावित था. विभागीय मंत्री की सहमति के बाद इन शिक्षण संस्थानों को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मालूम हो कि पलामू में लंबे समय से शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए भूमि की मांग की जा रही थी. भूमि उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों ने कई बार बैठकें भी की थी, मगर अब तक सफलता नहीं मिली थी. श्री चौधरी ने स्वयं पहल कर विभागीय अधिकारियों को पलामू में शिक्षण संस्थानों के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये थे. जल संसाधन विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराने के बाद पलामू में एजुकेशन हब बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. शिक्षण संस्थानों के खुलने से पलामू प्रमंडल के अलावा आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे.
लेटेस्ट वीडियो
पलामू में शिक्षण संस्थानों के लिए मंत्री ने दी जल संसाधन की भूमि
जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने सहमति प्रदान कीवरीय संवाददाता, रांची जल संसाधन सह पीएचइडी मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने पलामू जिला में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, अभियंत्रण महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान कर दी है. पलामू में 4103 एकड़ भूमि पर नीलांबर-पीतांबर विवि, 2401 […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
